बीकानेर में ऊनी कपड़ों की मार्केट में लगी भीषण आग, एक दुकानदार जिंदा जला

बीकानेर के लुधियाना ऊनी कपड़ों के मार्केट में सोमवार की रात करीब 10.15 बजे आग लग गई। आग ने करीब 50 दुकानों को अपने आगोश में ले लिया और करोड़ों रुपए का समान जलकर राख हो गया। इसके अलावा एक दुकानदार भी चपेट में आकर जिंदा जल गया।
बीकानेर के रतन बिहारी पार्क के पास ऊनी कपड़ों की मार्केट में सोमवार रात भीषण आग लगने से सभी दुकानें जलकर राख हो गईं। स्थानीय दुकानदारों की सूचना पर दमकल विभाग के छह गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। आग को बुझाने में करीब 2 घंटे लग गए। इस आगजनी की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, आईजी ओम प्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुढानिया, एडीएम प्रशासन ओम प्रकाश, एडीएम सिटी पंकज शर्मा, सीओ सदर शालिनी बजाज मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से एक 55 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की पहचान रमजान के रूप में हुई है। लोगों का कहना है रमजान अपनी दुकान के अंदर सो रहा था। अचानक आग लगने से वह भाग नहीं सका और जिंदा जल गया।
बारात के पटाखों से लगी आग
रतन बिहारी पार्क के पास से एक बारात निकल रही थी। इन्ही बरातीयों में से कुछ लोग पटाखा छोड़ रहे थे। इतने में एक पटाखा वूलन मार्केट की दुकान पर जा गिरा। दुकानदारों ने बताया कि रात करीब ग्यारह बजे दो-तीन दुकानों से धुआं निकलता देखा। जिसके बाद मार्केट में सो रहे लोग वहां से भागे। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही आग ने भीषण रूप ले लिया। पूरी मार्केट में देखते ही देखते आग फैल गई। जिससे करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसका करीब 1.5 करोड़ का सामान जल गया है।आग की चपेट में आने से एक दुकानदार जिंदा मर गया। आग को करीब 2 घंटो के कड़ी मसक्कत के बाद काबू में पाया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS