Biparjoy Cyclone: बिपरजॉय तूफान से Rajasthan में बिगड़े हालात, लगातार बारिश से कई शहर डूबे

Biparjoy Cyclone in Rajasthan: गुजरात के बाद बिपरजॉय साइक्लोन (Biparjoy Cyclone) का सबसे ज्यादा असर राजस्थान (Rajasthan) में नजर आ रहा है। राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण यहां के ज्यादातर नदी-नाले उफान पर हैं। रेगिस्तानी शहर जालौर (Jalore) में लगातार 36 घंटे की बरसात से हालात बिगड़ गए हैं। इसके अलावा सिरोही (Sirohi) और बाड़मेर (Barmer) में भी बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि बिपरजॉय साइक्लोन की वजह से फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने की संभावना है। एसडीआरएफ (SDRF) की टीम संवेदनशील इलाकों से लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है। जालौर के रानीवाड़ा के सुरावा बांध टूटने से सांचौर शहर मे पानी घुस आया है। दुकानों में 5 से 6 फीट तक पानी भर गया है। वहीं, अजमेर के अस्पतालों में लबालब पानी भरा दिख रहा है। जोधपुर (Jodhpur), पाली (Pali) और सिरोही में बारिश की वजह से काफी बर्बादी हुई है। यहां के कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। राजस्थान के आपदा एवं राहत सचिव पीसी किशन (PC Kishan) ने कहा कि बाड़मेर, जालौर और सिरोही समेत राज्य के कई हिस्सों में अगले 15-20 घंटों में भारी बारिश का भी अलर्ट है। हमारी टीम अलर्ट मोड पर हैं। पिंडवाड़ा, आबू रोड (Abu Road) और रेवाड़ के कई बांध अब भर चुके हैं। सिरोही के बतिसा बांध का जलस्तर अभी 315 मीटर ऊंचा है।
बाड़मेर और राजसमंद (Rajsamand) जिलों में बारिश से जुड़ी दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो चुकी है। बाड़मेर के सेवड़ा थानाध्यक्ष हंसाराम के मुताबिक, गंगासरा गांव में रविवार की सुबह दो नाबालिग भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया। दूसरी ओर, राजसमंद के बघोटा गांव में जमीन खिसकने से प्रेमसिंह राजपूत और केलवा थाना क्षेत्र की लालीबाई की घर की बालकनी गिरने से मौत हो गई। राज्य आपदा राहत बल के कमांडेंट राजकुमार गुप्ता (Rajkumar Gupta) के मुताबिक, जालोर के भीनमाल कस्बे की बाढ़ प्रभावित ओड बस्ती में फंसे 39 नागरिकों को बचाया गया है। बाड़मेर जिले के धौरीमन्ना शहर के निचले इलाकों में जल-जमाव के कारण घरों में फंसे 20 लोगों को भी रेस्कयू कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
राज्य के कई शहरों में भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग की तरफ से अगले 24 घंटे के लिए राज्य के उदयपुर, राजसमंद, पाली और सिरोही में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ, डूंगरपुर, टोंक, बूंदी, जयपुर, नागौर और जालौर में छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। शर्मा ने कहा कि बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर और चूरू में भी हल्की बारिश की संभावना है।
Also read: Video: बिपरजॉय पर तूफानी पत्रकारिता, पानी की गहराई बताने समंदर में कूदा, लोग बोले- चांद नवाब इज बैक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS