भाजपा ने अलवर मंदिर विध्वंस को कांग्रेस का दुर्भावनापूर्ण कृत्य बताया, जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन हुआ

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा- BJP) ने राजस्थान में 300 साल पुराने शिव मंदिर को तोड़े जाने की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। राजस्थान (Rajasthan) के अलवर जिले (Alwar District) के सराय मोहल्ला में 300 साल पुराना मंदिर को तोड़ा गया है।
सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद (Sikar MP Swami Sumedhanand) की अध्यक्षता में गठित भाजपा कमेटी तीन दिनों में राजगढ़ का दौरा कर तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार कर राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया को सौंपेगी। रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा नेता संजय नरुका ने कहा कि समिति में चंद्रकांता मेघवाल, राजेंद्र सिंह शेखावत, ब्रज किशोर उपाध्याय और भवानी मीणा शामिल हैं।
मंदिर तोड़ने को लेकर भाजपा का कांग्रेस पर हमला
सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो साझा करते हुए भाजपा नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, करौली और जहांगीरपुरी पर आंसू बहाना और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना क्या यही कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता है। एक अन्य ट्वीट में अमित मालवीय ने आरोप लगाया, 18 अप्रैल को बिना कोई नोटिस जारी किए प्रशासन ने राजस्थान के राजगढ़ कस्बे में 85 हिंदुओं के पक्के घरों और दुकानों पर बुलडोजर चलाए।
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर राजस्थान में मंदिर गिराए जाने पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। शहजाद ने ट्वीट करते हुए लिखा, खरगोन, जहाँगीरपुरी में दंगाई पर चलनेवाला bulldozer - communal... इसलिए राहुल बाबा इस पर तो बोले, लेकिन राजस्थान में 300 वर्ष पुराने मंदिर पर चलनेवाला bulldozer सेक्युलर, इसलिए Janeudhari राहुल गांधी इस पर चुप है।
Bulldozer Against Rioters = communal
Bulldozer on Hindu Astha = secular
कांग्रेस तुष्टीकरण की मानसिकता रखती है
भाजपा सांसद किरोड़ी मीणा ने कहा कि गहलोत सरकार ने औरंगजेब की तरह ही एक पुराने मंदिर को बेरहमी से तोड़ा। कांग्रेस तुष्टीकरण की मानसिकता रखती है और शुरू से ही ऐसा करती रही है।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS