बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ, फिर कोर्ट पहुंचे भाजपा विधायक

बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ, फिर कोर्ट पहुंचे भाजपा विधायक
X
राजस्थान में सियासी रस्साकशी मुसलसल जारी है। यहां राजनीतिक विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र के बीच विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर विवाद चल रहा है ।

जयपुर। राजस्थान में सियासी रस्साकशी मुसलसल जारी है। यहां राजनीतिक विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र के बीच विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर विवाद चल रहा है वहीं अब भाजपा विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी के निर्णय को चुनाैती दी है।

दरअसल, बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले को लेकर भाजपा विधायक मदन दिलावर ने एक बार फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी ने 24 जुलाई को मदन दिलावर की याचिका को खारिज कर दिया था।

दरअसल, बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने बहुजन समाज पार्टी के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ स्पीकर सीपी जोशी के सामने दायर याचिका पर कार्रवाई नहीं होने को राजस्थान हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट में याचिका दायर होने के बाद स्पीकर ने मामले को निस्तारित कर दिया था। इस वजह से हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया था।

भाजपा विधायक ने ये की थी मांग

मदन दिलावर ने अपील की थी कि इन 6 विधायकों को दल-बदल कानून के तहत विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करें, लेकिन स्पीकर ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद मदन दिलावर हाई कोर्ट पहुंच गए। इस बीच 24 जुलाई को स्पीकर ने शिकायत को निस्तारित कर दिया। इस वजह से हाई कोर्ट में अर्जी खारिज हो गई थी। इसीलिए भाजपा विधायक ने एक बार फिर से हाईकोर्ट में विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी के निर्णय के खिलाफ हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

Tags

Next Story