Rajasthan Elections 2023: बीजेपी ने राजस्थान के लिए जारी की तीसरी लिस्ट, 58 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

Rajasthan Elections 2023: बीजेपी ने राजस्थान के लिए जारी की तीसरी लिस्ट, 58 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
X
Rajasthan Elections 2023 बीजेपी ने अभी तक राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए तीन लिस्ट जारी कर चुकी है। दो सूची में बीजेपी कुल 124 में उम्मीदवारों के नाम घोषित की थी, वहीं तीसरी सूची में 58 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।

Rajasthan BJP Third Candidate List: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रही हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज गुरुवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 58 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है। पार्टी ने सादुल शहर से गुरवीर सिंह बराड़, करणपुर से सुरेंद्र पाल सिंह, सूरतगढ़ से राम प्रताप कासनिया, कोलायत से पूनम कंवर भाटी, मारवाड जंक्शन से केसाराम चौधरी, भोपालगढ़ (अजा) से कंसा मेघवाल, जैसलमेर से छोटू सिंह भाटी, जोधपुर से अतुल भंसाली को मैदान में उतारा गया है।

पहली व दूसरी लिस्ट पहले ही की थी जारी

बता दें कि बीजेपी ने इससे पहले दो लिस्ट जारी की थी। पहली और दूसरी लिस्ट में कुल 124 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। पहली सूची में 41 व दूसरी सूची 81 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। हालांकि 76 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना बाकी रह गया था। माना जा रहा था कि बीजेपी तीसरी लिस्ट में सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। तीसरी लिस्ट में बीजेपी ने 58 उम्मीदवारों के नाम का ही ऐलान किया है। बता दें कि प्रदेश में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं।

कांग्रेस ने अब तक 4 लिस्ट जारी की

इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा के लिए उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट जारी की थी। चौथी लिस्ट में कांग्रेस ने कुल 56 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। अब तक कांग्रेस के 4 सूची में 151 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। कांग्रेस की चौथी लिस्ट गौरव बल्लभ और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है। बता दें राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे।

ये भी पढ़ें:- Telangana Election: बीजेपी ने तेलंगाना के लिए जारी की तीसरी लिस्ट, 35 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

Tags

Next Story