राजस्थान उपचुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, पार्टी के ये स्टार प्रचारक आए कोरोना की चपेट में, सोशल मीडिया पर खुद साझा की जानकारी

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस का खौफ आम लोगों में तो है ही साथ ही अब नेताओं में भी इस घातक बीमारी को लेकर भय साफ देखा जा रहा है। राज्य में विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। ऐसे में प्रदेश भाजपा को चुनाव से पहले ही तगड़ा झटका लगा है। उपचुनाव प्रचार अभियान के बीच भीलवाड़ा सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया (Subhash Chandra Baheria) कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए हैं। आज उन्होंने स्वयं के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की। अपने संसदीय क्षेत्र भीलवाड़ा की सहाड़ा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर बहेडिया पिछले दिनों से खासा सक्रीय रहे हैं। रणनीति बनाने से लेकर डोर-टू-डोर कैम्पेनिंग और जनसभाओं में सांसद बहेडिया की मौजूदगी देखी गई है।
#COVID19 के हल्के लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैं चिकित्सकीय परामर्श के साथ एकान्त में हूँ।
— Subhash Chandra Baheria (@baheriasc) April 13, 2021
मेरी सभी साथियों से अपील है कि विगत दिनों जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, अपना कोरोना टेस्ट करवा लें एवं मेरे निकटवर्ती लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।
भाजपा के स्टार प्रचारक हैं सुभाष चन्द्र बहेड़िया
सांसद सुभाष बहेडिया प्रदेश भाजपा के उन 30 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं जिन्हें उपचुनाव के मद्देनजर भाजपा ने प्रचार अभियान में उतारा है। ऐसे में शेष रहे दिनों में बहेडिया को अब आइसोलेशन में रहते हुए प्रचार अभियान से दूरी बनाए रखनी होगी। भाजपा नेता के संक्रमित होने से पार्टी में इस घातक बीमारी को लेकर हलचल तेज हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS