Rajasthan: हिंदुओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं पर शेखावत ने गहलोत को घेरा, बोले- सरकार एक धर्म विशेष के लोगों...

Rajasthan: हिंदुओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं पर शेखावत ने गहलोत को घेरा, बोले- सरकार एक धर्म विशेष के लोगों...
X
Rajasthan Elections: राजस्थान में चुनाव के नजदीक आने के साथ ही सियासत तेज हो गई है। इस बीच बीजेपी ने हिंदुत्व का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है।

BJP vs Congress in Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रदेश की सियासत गरमाती जा रही है। राजस्थान में बीजेपी पूरी ताकत झोंक रही है, तो वहीं कांग्रेस भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। दोनों पार्टियां जोड़-तोड़ मेहनत कर रही है। इस बीच बीजेपी ने हिंदुत्व के मुद्दे पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राज्य में हिंदू संतों के खिलाफ अपराध बढ़ गया है। राज्य सरकार एक विशेष धर्म के लोगों के मनोबल को बढ़ा रही है।

शेखावत ने हिंदुत्व पर सीएम गहलोत को घेरा

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रदेश में सामान्य व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। सरकार एक धर्म विशेष के लोगों का मनोबल बढ़ा रही है और बहुसंख्यक समाज का मनोबल गिराने के लिए षड्यंत्र रच रही है। शेखावत ने कहा कि ये तुष्टीकरण करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में एक तरफ इस सरकार ने नवरात्रि के दौरान गरबा को रोकने का षड्यंत्र किया और अन्य विभिन्न धार्मिक उत्सवों को मनाने पर प्रतिबंध लगाया, तो वहीं दूसरी तरफ गहलोत सरकार ने पीएफआई के जुलूस को सुरक्षा के साथ निकलवाने का पाप किया है। बीजेपी नेता ने कहा कि हार की डर से ये सरकार पाप कर रही है।

कांग्रेस भी बीजेपी से कम नहीं

गौरतलब है कि बीजेपी हिंदुत्व की राजनीति करती है। इसलिए वे हिंदू वोटर्स को लुभाने के लिए इस तरह के बयान दे रही है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने पक्ष में कर सके, लेकिन कांग्रेस इस भी कम नहीं है। वह भी इस बार पिछड़ों को अपने साथ लाने के प्रयास में जुटी है। राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार हैं और आगामी चुनाव में जिन राज्यों में बनेगी, उन राज्यों में जातिगत जनगणना कराया जाएगा। हालांकि, कांग्रेस के इस ऐलान के बाद इसका कितना असर वोटर्स पर पड़ता है, इसका अनुमान तो रिजल्ट के बाद ही लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- Tiger 3 Song: 'टाइगर 3' का पहला गाना रिलीज, सलमान-कटरीना की जबरदस्त केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल

Tags

Next Story