BJP Protest Jaipur: गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी ने किया प्रदर्शन, लाल डायरी भी लहराई

BJP Protest Jaipur: गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी ने किया प्रदर्शन, लाल डायरी भी लहराई
X
BJP Protest Jaipur: राजस्थान के जयपुर में आज बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कई मुद्दों को लेकर गहलोत सरकार (Gehlot Government) के खिलाफ प्रदर्शन किया है। इस दौरान ये सभी वर्कर्स सचिवालय की तरफ कूच कर रहे थे। हालांकि, पुलिस ने इन सभी को आगे बढ़ने से रोक दिया। साथ ही, पुलिस ने वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया।

BJP Protest Jaipur: राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जयपुर में अशोक गहलोत सरकार (Gehlot Government) के विरोध में विशाल विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आज दोपहर के बाद में सचिवालय की तरफ बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कूच किया। इस दौरान पुलिस बल ने बैरिकेडिंग लगाकर सभी को रोकने का प्रयास किया। हालांकि, कार्यकर्ताओं ने उसे तोड़ दिया और फिर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया व वॉटर कैनन (Water Canon) का भी इस्तेमाल किया।

बीजेपी हेडक्वार्टर के बाहर हुई सभा

बीजेपी हेडक्वार्टर (BJP Headquarter) के बाहर होटल राजमहल पैलेस के बाहर एक विशाल मंच लगाया गया था और इसमें लाल डायरी की तस्वीर भी लगाई गई। इसी तस्वीर के सामने खड़े होकर नेताओं ने अपना संबोधन दिया। इसी मंच से राजस्थान की गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया गया। सचिवालय घेराव से पहले बीजेपी हेडक्वार्टर के बाहर हुई जनसभा में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, रामचरण बोहरा, लोकसभा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी शामिल हुए।

Also Read: Rajasthan Paper Leak Case: Gehlot सरकार के खिलाफ BJP का हल्ला बोल, सचिवालय का किया घेराव

नेता प्रतिपक्ष ने गहलोत सरकार पर बोला हमला

हेडक्वार्टर के बाहर जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने मंच से कहा कि राज्य सरकार कार्यकर्ताओं को जयपुर (Jaipur) में आने से रोक रही है। सीएम गहलोत बीजेपी के प्रदर्शन से डर गए हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान सरकार सच बोलने वाले मंत्री को उसके पद से हटा देती है। लाल डायरी का सच भी जल्दी ही बाहर आ जाएगा। इसमें कई कांग्रेस नेताओं का नाम भी सामने आएगा। राज्यसभा के सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने भी राजस्थान की कांग्रेस सरकार (Congress Government) को आड़े हाथों लेकर कहा कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में जो भी घोटाले किए गए हैं, वह चाहे भ्रष्टाचार को लेकर हों या पेपर लीक के हों। हम उन सभी को जनता के सामने लाकर रहेंगे।

Tags

Next Story