रेमडेसिविर की कालाबाजारी का खुलासा, पुलिस ने डॉक्टर सहित तीन लोगों को दबोचा

जयपुर। डीएसटी उत्तर और थाना विद्याधर नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) की कालाबाजारी करने के मामले में एक डॉक्टर सहित तीन जनों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से दो रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए हैं।
मुखबिरों को ग्राहक बनाकर भेजा
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि कोरोना महामारी के इलाज की एक दवा रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की सूचना मिल रही थी। इस पर एडिशनल डीसीपी (उत्तर) धर्मेन्द्र सागर, एसीपी अतुल साहू डीएसटी के पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम को मुखबिर से सूचना मिलने पर बोगस ग्राहक बनाकर रवाना किया गया। जिनमें से डीएसटी टीम के सदस्य हैड कांस्टेबल मोहनलाल विद्याधर नगर थाना इलाके में एक अभिजीत नाम के सख्त ने दो रेमडेसिविर इंजेक्शन कुल 60 हजार रुपए में उपलब्ध करवाने का सौदा करने पर थानाप्रभारी वीरेन्द्र कुरील के सहयोग से आरोपी मौजमाबाद दूदू हाल वार्ड बाय एसएमएस अस्पताल के अभिजीत सैन (24) पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया।
उसकी निशानदेही पर अंबाबाडी रोड विद्याधर नगर जयपुर पर रेमडेसिविर इंजेक्शन की डिलीवरी देते समय गिरफ्तार कर लिया। जिससे पूछताछ पर इंजेक्शन देने वाले दूसरे आरोपी मानपुरा दौसा हाल रजत पथ मानसरोवर निवासी छोटूलाल सैनी (220 पुत्र रामसिंह और इंजेक्शन उपलब्ध करवाने वाले डॉक्टर कावेरी पथ मानसरोवर हाल इंचार्ज यूपीएचसी अग्रवाल फार्म भ्रगु पथ मानसरोवर निवासी अमित कुमार सेठी (40) पुत्र डॉक्टर महावीर प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी और स्टॉक के संबंध में पूछताछ कर रही हैं। इस पूरे मामले में हैड कांस्टेबल मोहनलाल की अहम भूमिका रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS