शादी न होने पर टावर पर चढ़ा युवक, युवती भी कर चुकी है मरने की कोशिश, जानिए पूरी कहानी..

शादी न होने पर टावर पर चढ़ा युवक, युवती भी कर चुकी है मरने की कोशिश, जानिए पूरी कहानी..
X
राजस्थान के श्रीगंगानगर से प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है। युवक शादी के लिए फिल्म शोले की स्टाइल में टावर पर चढ़ गया।

आपने शोले (Sholay) फिल्म तो जरूर ही देखी होगी। फिल्म का एक मशहूर सीन है जिसमें वीरू बसंती से शादी करने की खातिर पानी की टंकी पर चढ़ जाता है और गांव वालों को मरने की धमकी देता है। ऐसा की एक सीन असल में राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर (Shriganganagar) जिले में हुआ। भारत-पकिस्तान की सीमा पर बसे इस जिले में एक प्रेमी जोड़े (lovers couple) पर शादी का भूत इस कदर हावी है कि दोनों मरने का प्रयास कर चुके हैं। युवक ने टावर पर चढ़कर मरने का प्रयास किया तो युवती टॉयलेट क्लीनर पी चुकी है। हैरत की बात ये है कि युवक शादीशुदा है और युवती अभी नाबालिग है। प्रेमी जोड़े की इन हरकतों से पुलिस और परिजन दोनों परेशान हैं।

क्या है पूरा मामला

मामला राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ कस्बे का है। कस्बे के वार्ड नंबर 6 में रहने वाला युवक अल्ताफ कल यानी रविवार सुबह करीब 10 बजे हनुमान खेजड़ी मंदिर के पास स्थित टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़ने के बाद अल्ताफ अपनी प्रेमिका से शादी करने की मांग करने लगा और मरने की धमकी देने लगा। घटना की खबर सुनकर लोगों का हुजूम लग गया और अल्ताफ के परिवार वाले भी पहुंच गये। घटना की सूचना पर सिटी थाना पुलिस (Police) भी पहुंच गई और अल्ताफ को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने दमकल और एम्बुलेंस को भी मौके पर बुला लिया। इस दौरान अल्ताफ के एक दोस्त ने टावर पर चढ़ कर अल्ताफ की बात वीडियो कॉल के जरिये उसकी प्रेमिका से करवाई। प्रेमिका की अपील पर अल्ताफ भावुक हो गया और नीचे उतर आया। युवक के नीचे उतर जाने के बाद परिवारीजनों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने भी युवक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया।

प्रेमिका ने एक दिन पहले ही पिया था टॉयलेट क्लीनर

अल्ताफ की नाबालिग प्रेमिका ने भी एक दिन पहले ही शादी की मांग को लेकर टॉयलेट क्लीनर पी लिया था। घरवालों ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया, जिससे कोई अनहोनी नहीं हुई। युवती नाबालिग है, इसलिए परिवार वाले उसको भी समझा रहे हैं। पूरे शहर में यह घटनाक्रम चर्चा का विषय बना हुआ है।

Tags

Next Story