सड़क पर आकर नोकझोंक कर रहे थे भाई-बहन, रौंगता हुआ चला गया ट्रेलर, दोनों की दर्दनाक मौत

सड़क पर आकर नोकझोंक कर रहे थे भाई-बहन, रौंगता हुआ चला गया ट्रेलर, दोनों की दर्दनाक मौत
X
जोधपुर के डीपीएस चौराहे के पास चौपासनी बाइपास पर झुग्गी झोंपड़ी में रहने वाले भाई बहन के लिए सड़क पर आना इतना महंगा पड़ा कि उनकी जान ही चली गई। यह दोनों भाई बहन मामूली नोंकझोंक करते सड़क पर आ गए थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रेलर इन दोनों को रौंगता हुआ चला गया जिससे इन दोनों भाई बहन की ट्रेलर के टायर के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई।

जोधपुर। जोधपुर के डीपीएस चौराहे के पास चौपासनी बाइपास पर झुग्गी झोंपड़ी में रहने वाले भाई बहन के लिए सड़क पर आना इतना महंगा पड़ा कि उनकी जान ही चली गई। यह दोनों भाई बहन मामूली नोंकझोंक करते सड़क पर आ गए थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रेलर इन दोनों को रौंगता हुआ चला गया जिससे इन दोनों भाई बहन की ट्रेलर के टायर के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने कोविड-19 जांच के लिए सैम्पल दिलाने के बाद दोनों शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए।

उप निरीक्षक गोपाराम के अनुसार डीपीएस चौराहे से चौपासनी बाइपास की तरफ झुग्गी झोंपड़ी के किनारे ट्रेलर की चपेट से मूलत: बाड़मेर जिले में सिणधरी हाल चौपासनी बाइपास निवासी मुकेश (20) पुत्र पूनमाराम जोगी व उसकी बहन टिली (22) की मृत्यु हुई है। दोनों का घटनास्थल पर ही दम टूट गया। शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं। कोविड-19 जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपे जाएंगे। पुलिस ने ट्रेलर कब्जे में लिया है।

एसआइ हिंगलाजदान का कहना है कि मृतक चौपासनी बाइपास पर सड़क किनारे झुग्गी झोंपड़ी में रहते थे, जहां दोपहर में किसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया था। मृतक भाई व बहन बहस करते हुए झोंपड़ी से निकले थे और अचानक रोड पर पहुंच गए। इसी दौरान ट्रेलर वहां से निकला और भाई व बहन पिछले टायर के नीचे आ गए। ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

Tags

Next Story