अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने पाक घुसपैठिए को किया ढेर, स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में चलाया सर्च ऑपरेशन

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने पाक घुसपैठिए को किया ढेर, स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में चलाया सर्च ऑपरेशन
X
राजस्थान के अनूपगढ़ में भारत-पाक की अंतरराष्ट्रीय सीमा (Indo-Pak international border) की कैलाश चौकी पर आज बीएसएफ ने पाकिस्तान घुसपैठिया को ढेर कर दिया। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने ये कार्रवाई की है।

श्रीगंगानगर। भारत की और से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आए दिन कार्रवाई की जाती रहती है। भारत पाक घुसपैठियों के कई मंसूबों को नाकाम करती रहती है। ऐसी ही एक कार्रवाई आज बीएसएफ BSF द्वारा की गई। राजस्थान के अनूपगढ़ में भारत-पाक की अंतरराष्ट्रीय सीमा (Indo-Pak international border) की कैलाश चौकी पर आज बीएसएफ ने पाकिस्तान घुसपैठिया को ढेर कर दिया। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने ये कार्रवाई की है। अनूपगढ़ में भारत-पाक बोर्डर की कैलाश चौकी पर घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। घटना BOP से 500 मीटर दूर पिल्लर नम्बर 368/1 के पास की है। BSF और स्थानीय पुलिस द्वारा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है। पाक घुसपैठिये के शव से पाक करेंसी के 10 रुपए मिले हैं।

पाक घुसपैठिए की हलचल से सतर्क हुए जवान

जानकारी के मुताबिक, अनूपगढ में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा की कैलाश चौकी पर भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश करने पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को गोली मार दी, जिससे वह वहीं पर ढेर हो गया। दरअसल कल शाम करीब साढ़े सात बजे कैलाश चौकी पर तैनात BSF जवानों द्वारा पिल्लर नम्बर 368/1 के पास BS बाड के पास पाकिस्तानी घुसपैठिये की हलचल देखी।

सर्च ऑपरेशन जारी

इस पर BSF जवानों द्वारा उसे ललकारा गया और सरेंडर करने की चेतावनी दी गई, लेकिन घुसपैठिया वापस पाकिस्तान की तरफ भागने लगा। इस पर BSF जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी और पाकिस्तानी घुसपैठिये को मौके पर ही ढेर कर दिया। घटना के बाद से ही रात भर BSF और पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी रहा।

Tags

Next Story