जयपुर में बस ने 3 भाई-बहनों को कुचला, शादी में जाने के लिए गाड़ी का कर रहे थे इंतजार

जयपुर में बस ने 3 भाई-बहनों को कुचला, शादी में जाने के लिए गाड़ी का कर रहे थे इंतजार
X
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बस ने तीन सगे भाई-बहनों को कुचल दिया। तीनों भाई-बहन शादी में जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मेगा हाईवे जाम किया।

राजस्थान की राजधानी जयपुर से दिल दहला देने वाली घटना घटना सामने आई है। जहां शादी में जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहे तीन सगे भाई-बहनों को बस ने कुचल दिया है। घटना इतनी भयावह थी कि तीनों भाई-बहनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मेगा हाईवे जाम किया।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला जयपुर के जोबनेर थाना क्षेत्र का है। जहां गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे एक बस ने तीन बेकसूर की जान ले ली। तीनों व्यक्ति शादी में जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। तीनों मृतक आसलपुर गांव के रहने वाले थे। उनमें से 40 वर्षीय पप्पू गुर्जर अपनी 22 वर्षीय बहन बाली देवी के साथ शादी समारोह में मीठड़ी जा रहे थे। उनका 25 वर्षीय भाई बनवारी गुर्जर उनको बाइक से आसलपुर मोड़ पर छोड़ने आया था। उनके साथ एक 4 साल का बच्चा भी था।

तीनों भाई बहन जब बस का इंतजार कर ही रहे थे, तभी अचानक एक बस ने तीनों भाई-बहन समेत छोटे बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में तीनों भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छोटा बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। बस लोगों को बारात में नागौर से करौली लेकर जा रही थी। इस हादसे में बनवारी गुर्जर की बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

शवों को रखकर हाइवे किया जाम

हादसे की जानकारी जैसे ही गांव वालों को लगी तो समूचे गांव में हड़कंप मच गया। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और शवों को जोबनेर-महला मेगा हाईवे पर रखकर रोड जाम लगा दिया। लोगों ने पीड़ित परिवार को 20 लाख के मुआवजे के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर रोड जाम हटाया।

Tags

Next Story