अश्लील वीडियो से तंग आकर कारोबारी ने किया सुसाइड, महिला ने नहीं जाने दिया अस्पताल, बोलीं-'मर भी गया तो मैं जाऊंगी जेल'

अश्लील वीडियो से तंग आकर कारोबारी ने किया सुसाइड, महिला ने नहीं जाने दिया अस्पताल, बोलीं-मर भी गया तो मैं जाऊंगी जेल
X
राजस्थान के जोधपुर के बासनी इलाके में एक हैरान कर देने वाला वाक्या सामने आया है। यहां एक महिला ने पहले दवा कारोबारी का अश्लील वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगी। आरोप है कि कारोबारी ने महिला के सामने ही जहर खाकर सुसाइड किया।

राजस्थान(Rajasthan) के जोधपुर(Jodhpur) के बासनी इलाके में एक हैरान कर देने वाला वाक्या सामने आया है। यहां एक महिला ने पहले दवा कारोबारी का अश्लील वीडियो(Video) बना लिया और ब्लैकमेल(Blackmail) करने लगी। आरोप है कि कारोबारी ने महिला के सामने ही जहर खाकर सुसाइड किया। यहां तक महिला ने मृतक को जेल भी नहीं ले जाने दिया। अब पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, बिलाड़ा निवासी रमेश प्रजापत (52) दवा कारोबारी है। सांगरिया में उनकी मेडिकल शॉप है। आरोप है​ कि पड़ोस में रहने वाली महिला लीलाबाई प्रजापत से उसके संबंध बन गए। लीलाबाई के पति की 9 साल पहले मौत हो चुकी है। महिला और उसका एक बेटा है। महिला काफी दिनों से कारोबारी को परेशान कर रही थी। दरअसल, अश्लील वीडियो बनाकर महिला उसे परेशान कर रही थी। तंग आकर कारोबारी ने उसी के सामने जहरीला पदार्थ खा लिया। वह तड़पने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में ले जाने का प्रयास किया, लेकिन उसने हॉस्पिटल नहीं ले जाने दिया।

महिला कहती रही मार भी गया तो मैं जेल जाऊंगी। पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक रमेश के बेटे किशनराज ने बताया कि महिला उसे घर नहीं आने देती थी। पिता का 29 मई को कॉल आया था। किशनराज ने बताया कि पिता ने कहा था कि महिला उन्हें नहीं आने दे रही है। साथ ही उसका अश्लील वीडियो बना लिया है। वह ब्लैकमेल कर रही है।

बताया गया है कि बाद में उसके पिता किसी तरह उसके चगुंल से निकलकर आए थे। एक जून को शॉप पर महिला ने उसके पिता के साथ विवाद करने लगी। यहां तक मेडिकल शॉप में तोड़फोड़ कर दी। आरोप है कि इसी दौरान रमेश ने जहर खा लिया। घटना की सूचना मिलने पर आस—पास के दुकान मौके पर पहुंच गए। यहां उन्होंने रमेश को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया। आरोप है कि महिला ने मेडिकल शॉप में किसी को अंदर नहीं जाने दिया और कुर्सी डालकर बैठ गई। लोगों का कहना है कि उसे अस्पताल ले जाने के लिए कहा तो महिला ने कहा कि उसने कुछ नहीं खाया है। मर भी जाएगा तो मैं जेल जाऊंगी।

Tags

Next Story