राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती हुए कोरोना पॉजिटिव

कोरोना का प्रकोप अब राजस्थान उच्च न्यायालय तक भी पहुंच गया है। जानकारी मिली है कि राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसकी जानकारी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए दी है।
अशोक गहलोत ने किया ट्वीट
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनके स्वास्थ्य के लिए मैं चिंतित हूं और जल्द से जल्द उनके ठीक होने की कामना करता हूं।
I have come to know Chief Justice of #Rajasthan High Court, Sh. Indrajit Mahanty has tested positive for #Covid_19...concerned about his health. Wish him a speedy recovery.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 15, 2020
राजस्थान में 60 हजार के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
बता दें कि राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59,979 हो गई है। राहत की बात ये है कि 45,254 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं राजस्थान में 13,863 लोग अभी भी कोरोना की चपेट में है। इसके अलावा कोरोना की वजह से प्रदेश में अभी तक 862 लोगों की मौत हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS