राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती हुए कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती हुए कोरोना पॉजिटिव
X
कोरोना का प्रकोप अब राजस्थान उच्च न्यायालय तक भी पहुंच गया है। जानकारी मिली है कि राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

कोरोना का प्रकोप अब राजस्थान उच्च न्यायालय तक भी पहुंच गया है। जानकारी मिली है कि राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसकी जानकारी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए दी है।

अशोक गहलोत ने किया ट्वीट

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनके स्वास्थ्य के लिए मैं चिंतित हूं और जल्द से जल्द उनके ठीक होने की कामना करता हूं।

राजस्थान में 60 हजार के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

बता दें कि राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59,979 हो गई है। राहत की बात ये है कि 45,254 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं राजस्थान में 13,863 लोग अभी भी कोरोना की चपेट में है। इसके अलावा कोरोना की वजह से प्रदेश में अभी तक 862 लोगों की मौत हो चुकी है।

Tags

Next Story