Assembly Elections: ED के छापों पर भड़के अशोक गहलोत, केंद्र पर बोला हमला

Assembly Elections: ED के छापों पर भड़के अशोक गहलोत, केंद्र पर बोला हमला
X
Assembly Elections 2023: प्रवर्तन निदेशालय की रेड को लेकर विपक्षी दलों में खलबली मची हुई है। इसी बीच, आज राजस्थान सीएम ने जांच एजेसियों की कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है।

Assembly Elections: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां प्रचार में जुट गई हैं। चुनावी सरगर्मीयों के बीच केंद्रीय जांच एजेंसियों की ताबड़तोड़ छापेमारी भी बढ़ गई है। जांच एजेंसियों की छापेमारी को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बीते दिन एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने एक जनसभा में कहा था कि देश में ED कुत्तों से ज्यादा घूम रही है। अब सीएम भूपेश बघेल के बयान पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बयान दिया है। गहलोत ने कांग्रेस के कार्यकाल का जिक्र करेत हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

सीएम गहलोत का बयान

जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ये दुर्भाग्य की बात है कि एक चुनावी राज्य के मुख्यमंत्री को कहना पड़े कि इस 'देश में ED कुत्तों से ज्यादा घूम रही है'। सीएम गहलोत ने सवाल करते हुए कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य किसी देश के लिए क्या होगा। उन्होंने कहा कि मुझे गुस्सा आता है कि कांग्रेस ने 76 साल से जिस देश को एक रखा, उस देश में क्या हो रहा है।

क्या बोले थे भूपेश बघेल

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने बीते दिन गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए ईडी और आईटी की कार्रवाई को लेकर हमला बोला। उन्होंने इस दौरान दोनों ही जांच एजेंसियों की तुलना कुत्ता और बिल्ली से कर दी थी। उन्होंने कहा था कि देश में ED और IT कुत्तों से ज्यादा घूम रही है। सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा था कि बीजेपी के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। इसलिए वो ईडी और आईटी को सामने लाकर विपक्षी दलों को डराना चाहते हैं।

राजस्थान में कांग्रेस नेता घर पर हुई थी छापेमारी

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ऐसे समय पर बयान दिया था, जब राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर ईडी ने छापेमारी की थी। जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी डोटासरा पेपर लीक मामले में हुई। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को पेश होने का समन जारी किया।

ये भी पढ़ों:- संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 10 नवंबर तक बढ़ी, रिहाई की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा बवाल

Tags

Next Story