Rajasthan 3 New Districs: चुनाव से पहले गहलोत का बड़ा दांव, तीन नए जिले बनाने का किया ऐलान

Rajasthan 3 New Districs: चुनाव से पहले गहलोत का बड़ा दांव, तीन नए जिले बनाने का किया ऐलान
X
Rajasthan 3 New Districs: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव से पहले बड़ा सियासी दांव चला है। उन्होंने आचार संहिता लगने से पहले राज्य में तीन नए जिले बनाने का ऐलान कर दिया है।

Rajasthan 3 New Districs: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने चुनाव की आचार सहिंता लगने से पहले बड़ा सियासी दांव खेला है। आज उन्होंने राजस्थान में तीन नए जिले बनाने का ऐलान कर दिया है। सीएम अशोक गहलोत ने गो सेवा सम्मेलन में सुजानगढ़, मालपुरा, कुचामन को नए जिले बनाने की घोषणा की है। इन जिलों के शामिल होने के बाद अब राजस्थान में कुल 53 जिलें होंगे। सीएम ने कहा की हम रामलुभाया कमेटी को ये तीन नए जिले बनाने का प्रस्ताव भेज रहे हैं। उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के मुताबिक सीमांकन आदि परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा।

कमेटी के पास भेज रहे प्रस्ताव

गहलोत ने कहा की हम रामलुभाया कमेटी को तीन नए जिले बनाने का प्रस्ताव भेज रहे हैं। सीएम ने कहा कि कुचामन और नावां क्षेत्र के लोग अलग जिले बनाने की मांग कर रहे थे। सुजानगढ़ के विधायक और स्थानीय लोग भी लंबे समय से मांग अलग जिले की मांग कर रहे थे। इसके लिए कई जगहों पर धरने दिए गए और विरोध प्रदर्शन भी किया गया। इसी वजह से तीन नए जिले बनाने का प्रस्ताव रामुलुभाया कमेटी के पास भेजा जा रहा है।

नोटिफिकेशन जारी होना जरूरी

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने अभी केवल तीन नए जिलें बनाने का ऐलान किया है और प्रस्ताव को रामलुभाया कमेटी के पास भेजा जा रहा है। रामलुभाया कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। इसी के आधार पर तीन जिलों का सीमांकन किया जाएगा। सीमांकन पूरा होने के बाद में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन के बाद ही तीन नए जिले बनेंगे। अगर चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया तो यह केवल ऐलान ही रह जाएगा।

Tags

Next Story