Rajasthan: चुनावी साल में गहलोत का बड़ा दांव, 100 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा

राजस्थान (Rajasthan) में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को राज्य में 1.10 करोड़ परिवारों को लाभ देने के उद्देश्य से 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली (Free Electricity) देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लोग बिजली की कितनी खपत क्यों ना करें, पहले 100 यूनिट तक किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं वसूला जाएगा।
अशोक गहलोत ने ट्वीट कर की घोषणा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देर रात ट्विटर के जरिए घोषणा में कहा कि इस वर्ष की शुरुआत में उन्होंने अपने बजट में मुफ्त बिजली 50 यूनिट से बढ़ाकर 100 यूनिट करने की घोषणा की थी। साथ ही, कहा कि यह मई महीने के बिजली बिलों पर भी लागू होगा। गहलोत बोले कि सभी लोग, चाहे वे कितनी भी बिजली की खपत कर रहे हों, उन्हें पहली 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी।
अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ऐलान करते हुए कहा कि सरकार ने मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए यह अहम निर्णय लिया है, जो परिवार 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली का उपभोग करते हैं, उनको पहले 100 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी। साथ ही, कहा कि 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क भी माफ कर दिए जाएंगे। इन सभी का भुगतान राज्य की सरकार के द्वारा ही किया जाएगा।
Also Read: Haribhoomi Explainer: क्या गहलोत-पायलट के बीच की रंजिशें कम हो गईं, यहां पढ़िये असल कहानी
चुनावी साल में अहम घोषणा
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब साल के अंत तक राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) होने वाले हैं। उनकी सरकार के बजट (Budget) में भी कई तरह की लोकलुभावन नीति का भी ऐलान किया गया था। बजट में कहा गया था कि प्रदेश में कई नए जिलों बनाए जाएंगे। किसानों को मुफ्त बिजली व महिलाओं को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। साथ ही, तमाम तरह की मुफ्त की योजनओं की भी घोषणा की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS