Mission 2023 के लिए सीएम गहलोत 9 दिवसीय यात्रा पर निकले, खाटू श्याम के दर्शन कर मांगेंगे मन्नत

Rajasthan Congress Rally: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने आने वाले विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) की तैयारियों के मद्देनजर आज से 9 दिवसीय यात्रा की शुरुआत कर दी है। मिशन 2023 जनसंपर्क के लिए निकाली जा रही यह यात्रा 18 जिलों से होकर 38 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए 3160 किलोमीटर का सफर तय करेगी। अपनी पार्टी की उपलब्धियों को गिनाने और बीजेपी (BJP) पर प्रहार करने के लिए सीएम गहलोत इस यात्रा के दौरान 16 स्थानों पर जनता से संवाद करेंगे। यही नहीं, 11 स्थानों पर टाउन हाल मीटिंग, 5 स्थानों पर रोड शो, 10 स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं, 4 जगह महिला सम्मेलन और 8 जगह युवाओं को संवाद करेंगे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स हैंडल पर लिखा कि आज जयपुर में स्वर्णकार, रत्न विक्रेता, कारीगरों, बागवानों व ज्योतिषियों के विचारों व सुझावों के संकलन के साथ मिशन 2030 हेतु व्यापक जन संपर्क प्रारंभ करूंगा। दोपहर डेढ़ बजे जयपुर ग्रामीण के चौमू बाईपास पर बागवानों से संवाद कार्यक्रम है। दोपहर तीन बजे सीकर जाकर खाटूश्यामजी के मंदिर दर्शन करूंगा। इसके बाद शाम चार बजे चूरू में सालासर मंदिर दर्शन करने का कार्यक्रम है।
कार्यकर्ताओं में इस यात्रा को लेकर खासा उत्साह
इस यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। राजनीतिक सूत्र बताते हैं कि इस यात्रा का उद्देश्य बीजेपी और विरोधियों को यह भी दर्शाना है कि भले ही पार्टी नेताओं में कुछ मुद्दों पर विरोधाभास है, लेकिन बीजेपी के खिलाफ लड़ी जाने वाली लड़ाई में सब एकजुट हैं। बता दें कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच की जंग जगजाहिर है। ऐसे में देखना होगा कि ये दोनों नेता इस यात्रा में एकसाथ दिखाई देंगे या नहीं।
बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा का जवाब
कांग्रेस ने यह यात्रा भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के बाद शुरू की है। बीजेपी आह्वान कर रही है कि गहलोत सरकार हर मुद्दे पर विफल साबित हुई है। विशेषकर भ्रष्टाचार और लचर कानून व्यवस्था का आरोप गहलोत सरकार पर लगाया जा रहा है। ऐसे में बीजेपी को जवाब देने के लिए और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनवाने के लिए सीएम गहलोत ने इस यात्रा का आयोजन किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS