Rajasthan: वसुंधरा राजे के घर जुटे 20 विधायक, दिल्ली में पहुंचे बालकनाथ समेत कई दिग्गज

Rajasthan CM Candidate: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस कर्नाटक के बाद दक्षिण के दूसरे राज्य तेलंगाना में सरकार बनाने में सफल रही। 2018 में हिंदी बेल्ट के तीनों राज्यों में कांग्रेस को जीत मिली थी। चारों राज्यों में चुनाव नतीजों के बाद CM पद को लेकर कश्मकश तेज हो गई है। राज्यों में बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। इस बीच एक बड़ी खबर राजस्थान से आ रही है। दरअसल, BJP के 20 से ज्यादा विधायक पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे के घर पहुंचे हैं। इस दौरान बीजेपी विधायक बहादुर सिंह कोली ने जयपुर में वसुंधरा राजे आवास के अंदर जाते हुए एक बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे को ही प्रदेश का सीएम बनना चाहिए।
20 विधायकों ने राजे से की मुलाकात
बीजेपी के कुछ विधायक वसुंधरा राजे से मुलाकात कर रहे हैं, तो इधर दूसरे योगी और सीएम पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे बालकनाथ दिल्ली आ गए हैं। बाबा बालकनाथ के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात की है। गौरतलब है कि लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के भी राजस्थान का सीएम बनने की चर्चाएं अक्सर होती रहती हैं। खबर यह भी है कि राजस्थान में जो सांसद विधानसभा चुनाव में जीते हैं, वे संसद सदस्य से इस्तीफा देंगे। राजस्थान में सात सांसदों को पार्टी ने चुनाव लड़ाया था उनमें 4 ही जीते हैं।
किरोड़ी लाल मीणा को सीएम बनाने की उठी मांग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बीच आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से किरोड़ी लाल मीणा को मुख्यमंत्री बनाने की मांग भी अब जोर पकड़ने लगी है। बता दें कि राजस्थान तक ने आदिवासी क्षेत्र में मीणा समाज से सीएम चेहरे को लेकर सवाल पूछे तो लोगों ने कहा आदिवासी समाज का कोई मुख्यमंत्री अभी तक नहीं बना है। किरोड़ी लाल मीणा प्रबल दावेदार हैं, क्योंकि किरोड़ी लाल मीणा ने अकेले दम पर विपक्ष की भूमिका निभाई है। जिन लोगों के नाम मुख्यमंत्री के लिए आ रहे हैं, उन्होंने पूरे 5 साल में एक बार भी किसी भी मुद्दे के लिए संघर्ष नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह से राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रभारी प्रह्लाद जोशी संसद भवन में मुलाकात की है। आज देर शाम या कल राजस्थान में कौन- कौन ऑब्जर्वर होंगे इस घोषणा के साथ-साथ विधायक दल की बैठक की भी तारीख तय की जाएगी।
बीजेपी को मिली 115 सीट पर जीत
गौरतलब है कि बीते दिन 3 दिसंबर को आए नतीजे में राजस्थान में हर 5 साल में सत्ता बदलने का रिवाज कायम रहा। राजस्थान में बीजेपी ने 115, जबकि कांग्रेस 69 सीटों पर जीत हासिल की। राजस्थान में बीजेपी को 41.69% वोट मिला। कांग्रेस को 39.53% वोट मिला। 2018 चुनाव में कांग्रेस को 39.8% मिला था, वहीं बीजेपी को 39.3% वोट मिला। इस चुनाव में अन्य ने 15 सीटों पर जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Result 2023: राजघराने से लेकर मठ के महंत तक... CM पद की कतार में इन दिग्गजों के नाम
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS