Rajasthan: सीएम योगी ने जालौर में गहलोत सरकार पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस सिर्फ वंशवाद और भ्रष्टाचार को...

Rajasthan: सीएम योगी ने जालौर में  गहलोत सरकार पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस सिर्फ वंशवाद और भ्रष्टाचार को...
X
Rajasthan Election: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजस्थान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

Rajasthan Election: राजस्थान के जालौर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक चुनाव नहीं है, यह राजस्थान और हमारे देश दोनों के भविष्य को बदलने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में राजस्थान ने जो झेला है, उसका अब बदला लेने का चुनाव भी है।

कांग्रेस पर साधा निशाना

सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने विकास में बैरियर खड़ा करके लोगों को योजनाओं से वंचित किया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाईवे, रेलवे, एयरपोर्ट, मेट्रो, रैपिड रेल और यातायात के अन्य नए-नए साधन उपलब्ध करवाने के कार्य किए हैं। सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार का यही लाभ है। नागरिक सम्मान के साथ जीता है, हर गरीब को बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ मिलता है, हर बेटी को सुरक्षा है और हर नौजवान के लिए रोजगार की गारंटी है, जबकि कांग्रेस सिर्फ वंशवाद और भ्रष्टाचार का बढ़ावा देती है। सीएम योगी ने कहा कि राजस्थान कि जनता ने अशोक गहलोत के नेतृत्व में पिछले पांच साल बड़े कष्ट में देखे हैं।

बीजेपी ने झोंकी ताकत

उन्होंने कहा कि अब चुनाव में केवल भाजपा को समर्थन करना है, राष्ट्रवाद के लिए, देश के लिए और आने वाले समय के लिए। बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अब बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी, जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी शासित राज्यों के सीएम राजस्थान में ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं। बीजेपी को उम्मीद है कि इस बार राजस्थान में जनता में सत्ता पक्ष का रिएक्शन है जिसका लाभ बीजेपी को मिल सकता है। इसलिए बीजेपी किसी भी कीमत पर चुकना नहीं चाहती है।

ये भी पढ़ें:- Halal Certification: हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पादों पर यूपी सरकार सख्त, सीएम योगी लेंगे एक्शन

Tags

Next Story