Rajasthan Weather : ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, माउंट आबू रहा सबसे ठंडा स्थान

राजस्थान में आए मौसम के बदलाव ने ठंड का एहसास दिला दिया है। राज्य में मंगलवार से चल रही शीतलहर के कारण सर्दी ने दस्तक दे दी है। वहीं प्रदेश में न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस के अंक पर रहा। राजस्थान में एक मात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू मंगलवार को चार डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा।
मौसम विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 13, बीकानेर में 13.2, चूरू में 13.5, पाली में 14, बाड़मेर में 15.8 डिग्री सेल्सियस और अन्य स्थानों पर 16.1 डिग्री सेल्सियस से लेकर 19.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहने और आगामी 2—3 दिनों में रात के तापमान में गिरावट होने का अनुमान जताया है। वहीं मौसम के मिजाज में आए बदलाव से लोहावट कस्बे सहित क्षेत्र में अब सर्दी के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे है। लोहावट एवं आस-पास क्षेत्र में मंगलवार सुबह हल्का कोहरा भी छाया रहा। यहां पर सर्दी का असर बढ़ने से लोग सुबह ऊनी वस्त्रों में नजर आए। वही सर्दी से लोगों की दिनचर्या पर भी असर पड़ने लगा है। क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक कोहरे का असर बना रहा।
गर्म कपड़ों की बढ़ी डिमान्ड
राजस्थान के मौसम में बदलाव आते ही बाजारों में रौनक हो गई है। यहां ठंड की दस्तक के साथ ही गर्म कपड़ों की डिमांड बढ़ गई है। सर्दी की दस्तक के साथ ही यहां बाजारों व अन्य सड़कों के फुटपाथ पर जगह स्वेटर, जैकेट, कम्बल, गर्म केप, मफलर आदि की कई दुकानें सज गई है। जहां खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS