Rajasthan: चुनाव लड़ने से इंकार पर CM गहलोत का बड़ा खुलासा, कहा- मेरा बस चले तो...

Rajasthan: चुनाव लड़ने से इंकार पर CM गहलोत का बड़ा खुलासा, कहा- मेरा बस चले तो...
X
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) इन दिनों काफी चर्चा में हैं। उन्होंने अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। इसको लेकर अब गहलोत ने बड़ा खुलासा किया हैं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) इन दिनों कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President Election) को लेकर काफी चर्चा में हैं। उन्होंने अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद अब उनकी जगह मल्लिकार्जुन खड़गे की दौड़ में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा गहलोत ने खड़गे (Mallikarjun Kharge) को समर्थन भी दिया है।

गहलोत को लेकर काफी समय से चर्चा थी कि वह चुनाव लड़ेंगे, लेकिन आखिरी वक्त पर वे पीछे हट गए, जिसके बाद सभी ने जानना चाहा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। अब इस सवाल का जवाब गहलोत ने दिया है। दरअसल गहलोत ने मीडिया को बताया कि जब उनसे अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने को कहा गया तो वो मान गए। उन्होंने कहा कभी भी पार्टी नेतृत्व के फैसले को नकारा नहीं था।

लेकिन जब किसी और को राजस्थान का सीएम बनाने की बात आई तो उनके कुछ समर्थक तैयार नहीं थे, जबकि विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पारित कराने की जिम्मेदारी उन्हीं की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। आपको बता दें, गहलोत ने अपने बयान में कहा, 'मुझे खेद है कि कुछ लोगों ने विधायक दल की बैठक का बहिष्कार किया, वे जानते हैं कि मेरी भावनाएं क्या हैं। मेरे रहते हुए राजस्थान (Rajasthan) में यह सब हुआ, तो यह मेरी जिम्मेदारी थी।

इसलिए मैंने माफी मांगी और अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। इसी के साथ जब गहलोत से राजस्थान के नए सीएम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा कहा हैं कि अगर मेरा बस चले तो मुझे कोई पद नहीं ना लू। आज स्थिति बहुत खराब है, लेकिन अब अगर मैं कोई पद छोड़ता हूं तो लोग कहेंगे कि मैंने पार्टी छोड़ दी है। पार्टी नेतृत्व से लेकर आज तक जो जिम्मेदारी मुझे मिली है। मैंने हमेशा उसे निभाया है। मेरे लिए पार्टी को साथ रखना जरुरी है। ना की पद पर बैठना। राहुल गांधी देश की भलाई के लिए यात्रा पर निकल चुके है। हम सब उनके साथ है।

Tags

Next Story