Rajasthan Assembly Election 2023: पहली लिस्ट जारी होने पर कांग्रेस नेताओं की सामने आई प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा

Rajasthan Assembly Election: कांग्रेस ने लंबे समय तक मंथन के बाद आखिरकार आज शनिवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 33 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। कांग्रेस की पहली सूची में प्रदेश के दिग्गज नेताओं का नाम शामिल हैं। इसमें CM अशोक गहलोत सरदारपुरा से, सचिन पायलट टोंक से, सीपी जोशी नाथद्वारा से, दिव्या मदेरणा ओसियां से, गोविंद सिंह डोटासरा लक्ष्मणगढ़ से, कृष्णा पूनिया सादुलपुर से चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगी। लिस्ट जारी होने के बाद अब कांग्रेस के तमाम नेताओं का बयान सामने आया है। तो चलिए जान लेते हैं कि किसने क्या कहा...
प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान
राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस की लिस्ट अच्छी है। इस लिस्ट में अधिकतर नाम वही हैं, जो पहले से थे। कांग्रेस फिर दोबारा राजस्थान में सरकार बनाने जा रही है, क्योंकि कांग्रेस का काम बोल रहा है। कांग्रेस के प्रति लोगों की भावना है, जीत हमारी होगी।
कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा ने पार्टी का जताया आभार
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिए जाने पर कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा ने पार्टी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के समस्त नेताओं का आभार व्यक्त करती हूं। मैं पिछले चुनाव में हारी थी, इसलिए मेरे लिए यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि मैं अच्छे मतों से अपनी जीत सुनिश्चित करूं।
#WATCH जयपुर: मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिए जाने पर कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा ने कहा, "मैं अपने पार्टी के समस्त नेताओं का मुझपर विश्वास करने के लिए आभार व्यक्त करती हूं... मैं पिछले चुनाव में हारी थी इसलिए मेरे लिए यह बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है कि मैं अच्छे मतों से… pic.twitter.com/HvRGMheC0A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2023
बागी विधायकों को भी मिला मौका
बताते चलें कि 2020 में सचिन पायलट के साथ बगावत करने वाले कई विधायकों को भी कांग्रेस की पहली सूची में नाम शामिल है। विराटनगर सीट से इंद्राज गुर्जर को पार्टी ने दोबारा टिकट दिया है। उधर, लाडनू विधानसभा सीट से मुकेश भाकर को भी दोबारा टिकट मिल गया है। वहीं, वल्लभनगर से विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का टिकट कट गया है, उनकी जगह पार्टी ने उनकी पत्नी प्रीति को टिकट दिया है। इसी तरह परबतसर से विधायक रामनिवास गावड़िया भी फिर से टिकट पाने में कामयाब हो गए हैं।
राजस्थान में कब होगा चुनाव
बता दें कि राज्य में 30 अक्टूबर से अधिसूचना जारी की जाएगी। छह नवंबर तक नामांकन किया जा सकता है। नौ नवंबर नाम वापसी की आखिरी तारीख है। इसके बाद 25 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, फाइनल नतीजों की बात करें, तो तीन दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Election 2023: BJP के बाद कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, गहलोत को सरदारपुरा और टोंक से सचिन पायलट को टिकट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS