दर्दनाक हादसा : हाईवे पर मार्बल से भरा कंटेनर कार पर पलटा, गाड़ी में सवार चार लोगों की दबने से मौत

पाली। राजस्थान के पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के बालराई के निकट हाईवे पर शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसे (Road Accident) की खबर सामने आई है। यह हादसा इतना भयानक था कि जिसने भी इसे देखा उसके रौंगटे खड़े हो गए। यहां हाईवे पर शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे पाली से सिरोही की तरफ जा रहा मार्बल (Marble) से भरा कंटेनर (Container) एक कार (Car) पर पलट गया। पूरी तरह मार्बल से लॉडिड इस कंटेनर में इतना वजन था कि कार माचिस की डिब्बी की तरह दब गई। इस हादसे में कार सवार दम्पति सहित चार लोगों की दबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इनमें एक महिला शामिल है। शव बाहर निकालकर मोर्चरी में रखवाए गए हैं।
इनकी हुई दर्दनाक मौत
गुडा एंदला थाना अधिकारी बिहारीलाल शर्मा ने बताया कि हादसे में मनोज शर्मा निवासी जालोर, अश्विनी कुमार दवे निवासी विश्वकर्मा नगर जोधपुर, बुद्धाराम पुत्र तुलसीराम प्रजापत निवासी कमला नेहरू नगर जोधपुर व रश्मि देवी पत्नी अश्विनी कुमार दवे की नीचे दबने से मौत हो गई। हाईवे से वाहनों को हटाया गया है। शवों को गुंदोज अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में अजमेर के वित्तीय सलाहकार की मौत
बालराई के निकट हुए कार-कंटेनर हादसे में जालोर निवासी मनोज शर्मा की मौत हो गई। जो वर्तमान में अजमेर वित्तीय सलाहकार के पद पर कार्यरत थे। शर्मा पाली जिला कोषाधिकारी के पद पर भी रह चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS