राजस्थान में कोरोना विस्फोट, 1,173 नए मामले आए सामने, 11 और लोगों की गई जान

राजस्थान में कोरोना विस्फोट, 1,173 नए मामले आए सामने, 11 और लोगों की गई जान
X
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना विस्फोट हुआ है। प्रदेश में कोरोना के 1,173 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 11 और लोगों की इस घातक बीमारी की वजह से जान चली गई है। प्रदेश में कोरोना के केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां अब तक मरने वालों की कुल संख्या 800 के करीब पहुंच गई है।

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना विस्फोट हुआ है। प्रदेश में कोरोना के 1,173 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 11 और लोगों की इस घातक बीमारी की वजह से जान चली गई है। प्रदेश में कोरोना के केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां अब तक मरने वालों की कुल संख्या 800 के करीब पहुंच गई है। राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 53,670 हो गई है जिनमें से 13,810 रोगी उपचाराधीन हैं।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटे में राज्य में 11 और संक्रमित लोगों को मौत हुई जिनमें डूंगरपुर में तीन, बाड़मेर—जोधपुर—कोटा में दो-दो, पाली और राजसमंद में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की मौत दर्ज की गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 800 हो गई है। उन्होंने बताया कि केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 219 हो गई है।

जबकि जोधपुर में 87, भरतपुर में 57, अजमेर में 55, बीकानेर में 48, कोटा में 47, नागौर में 35, पाली में 33, अलवर में 23 और धौलपुर में 19 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 39 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।

अधिकारी ने बताया कि बीते 24 घंटे में सामने आए नए मामलों में कोटा में 170, अलवर में 165, बीकानेर में 115, जयपुर में 114, सीकर में 111, जोधपुर में 80, भरतपुर में 71, बांसवाड़ा में 42, बाड़मेर में 40, उदयपुर में 38, अजमेर में 34, भीलवाड़ा में 28, झुंझुनूं में 19, नागौर—प्रतापगढ़ में 18—18, चूरू—डूंगरपुर में 16—16, राजसमंद में 13, गंगानगर—जैसलमेर में 11—11, जालौर में 10, चित्तौड़गढ़ में नौ, टोंक में छह, हनुमानगढ़ में पांच, दौसा में चार, बांरा में तीन, धौलपुर—सवाईमाधोपुर—सिरोही में दो-दो नए मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

Tags

Next Story