राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या 25 हजार के पार, अब तक 524 लोगों की मौत

जयपुर। राजस्थान में एक तरफ तो सियासी गरमा गरमी का दौर जारी है। यहां कई दिन से राजनीतिक उठा पटक चल रहा है वहीं दूसरी तरफ कोरोना ने भी आतंक मचाया हुआ है। यहां कोरोना के बढ़ते केसों से स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 635 नए संक्रमितों के मामले सामने आए, जिसमें 6 लोगों की मौत भी हुई। इसी के साथ राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 25571 हो गई है, जिनमें 524 लोगों की मौत भी कोरोना की वजह से हुई है। गनीमत यह है कि 19169 मरीज ठीक भी हुए हैं और 18687 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच गए हैं।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजस्थान में आज सुबह 10.30 बजे तक 95 नए कोविड-19 के मामले, 133 डिस्चार्ज और 4 की मौतें रिपोर्ट हुई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 24,487 है, जिसमें 5,753 सक्रिय मामले और 514 मौतें शामिल हैं। रविवार रात तक की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या 24 हजार 392 तक पहुंच गई है। इनमें सक्रिय मामलों की संख्या 5402 है। वहीं, मौतों की संख्या 507 जा पहुंची है। रविवार को 644 नए संक्रमित मरीज सामने आए। वहीं, सात मौत भी हो गईं।
एक जुलाई के बाद तेजी से बढ़े मामले
राजस्थान में एक जुलाई के बाद से कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं और हर रोज औसतन 400 से 500 मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को भी सुबह 10.30 बजे तक 153 मामले सामने आ चुके थे, जो शाम तक बढ़ कर 644 हो गए। वहीं, चार मौतों की सूचना आ चुकी थी, जो शाम तक साच हो गई। राजस्थान में इस समय सबसे ज्यादा 970 सक्रिय केस जोधपुर में हैं। वहीं, सबसे ज्यादा 3911 केस जयपुर में सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 173 मौतें जयपुर में हुई हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS