कोरोना पृथकवास केंद्र से फरार हुए 5 कैदी, पुलिस ने दो कैदियों को दबोचा

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के जिला चिकित्सालय में कैदियों के लिये बनाये गये (Coronavirus Center) कोरोना पृथक-वास केन्द्र से सोमवार को पांच कैदी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये। इसका पता लगते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने टीम गठित कर फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए (Police Raid) छापेमारी शुरू की। इसमें पुलिस ने फरार हुए पांच विचाराधीन कैदियों (Prisoners) में से दो को पकड़ लिया
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाये जाने पर सोमवार को जिला चिकित्सालय के पृथक वास केंद्र में पांच कोरोना संक्रमित विचाराधीन कैदियों को भर्ती कराया गया था। इसबीच ही पांचों कैदी मौके का फायदा उठाकर यहां से फरार हो गये। पुलिस ने पता लगते ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठीत कर छापेमारी शुरू की। इस दौरान दो कैदियों को पकड़ लिया गया है। उन्होंने बताया कि पांचों कैदी अलग अलग थानों से पकड़े गये थे और पांचों कैदी कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाये गये थे। इसके लिए आरोपियों को जिला चिकित्सालय में कैदियों के लिये बनाये गये पृथक-वास में उपचार के लिए लाया गया था। चित्तौड़गढ सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि पृथक-वास केन्द्र से फरार हुए कैदियों में शामिल कुलदीप राजपूत, पिंटू, मुकेश, संजय कुमार, पप्पूलाल में से पप्पूलाल और संजय को पकड़ लिया गया है। उन्होंने बताया कि तीन अन्य फरार कैदियों को पकड़ने के लिये जिले के विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी करवायी गयी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS