राजस्थान में कोरोना के रिकॉर्ड 1,156 नए मामले, 40 हजार से अधिक हुए कुल केस

राजस्थान में कोरोना के रिकॉर्ड 1,156 नए मामले, 40 हजार से अधिक हुए कुल केस
X
महीने के आखिरी दिन गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, ऐसा है सेंसेक्स और निफ्टी का हाल बैकिंग सेक्टर के अधिकतम शेयरों में गिरावट जारी। सेंसेक्स और निफ्टी भी कई अंक लुढके सप्ताह के साथ ही जुलाई माह के आखिरी दिन यानि आज शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई। वैश्विक बाजारों के नकारात्मक संकेतों के बीच एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट ने शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी को काफी प्रभावित किया। जिसके चलते बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी50 कई अंक लुढक गये। हालांकि अभी शेयर बाजार में उतार चढाव जारी है। शुक्रवार सुबह शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स करीब 117 अंक टूट गया। बॉबे स्ट्रॉक एक्सचेंज बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 116.84 अंक के नुकसान से 37,619.23 अंक पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 शुरुआती कारोबार में 27.70 अंक के नुकसान से 11,100 अंक से नीचे 11,074.45 अंक पर था। सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी का शेयर करीब 2 प्रतिशत के नुकसान में चल रहा है। वहीं कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और नेस्ले इंडिया के शेयर भी नुकसान में चल रहे थे। वहीं बाजार में इस समय आईटी सेक्टर से लेकर महिंद्र जैसे शेयरों में बढत हासिल की है। अभी एचसीएल टेक, टीसीएस, एसबीआई, इन्फोसिस, सनफार्मा और टेक महिंद्रा के शेयर फायदे में चल रहे हैं। वहीं एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट जारी है।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस ने स्थिति चिंताजनक बनाई हुई है। यहां संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,156 नए मामले सामने आए, वहीं इस घातक वायरस की वजह से 13 और लोगों की मौत ही गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 667 हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना कुल केस बढ़कर 40,936 हो गई है जिनमें 10,817 मरीज उपचाराधीन हैं।

जयपुर में ही 184 लोगों की मौत

एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को अजमेर में तीन, बीकानेर-जोधपुर-नागौर में दो-दो, अलवर-बाड़मेर-जयपुर और सवाईमाधोपुर में एक-एक और संक्रमित व्यक्ति की मौत दर्ज की गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 667 हो गई है। उन्होंने बताया कि केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 184 हो गयी है जबकि जोधपुर में 83, भरतपुर में 53, अजमेर में 41, बीकानेर में 38, कोटा में 34, पाली में 30, नागौर में 24, अलवर में 16 और धौलपुर में 15 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 37 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात साढे आठ बजे तक राज्य में अब तक के सबसे अधिक 1,156 नए मामले आए जिनमें अलवर में 193, जोधपुर 153, जयपुर 116, कोटा 108, अजमेर में 107, बीकानेर में 72, भतरपुर में 70, नागौर में 51, पाली में 48, भीलवाडा 31, बाड़मेर में 29, राजसमंद में 23, गंगानगर में 22, चित्तौड़गढ़ में 19, झालावाड़ में 18, जैसलमेर में 17, सिरोही—करौली में 9-9, बांरा-बूंदी-टोंक में 7-7, झुंझुनूं में 6, बांसवाड़ा-चूरू-डूंगरपुर-सवाईमाधोपुर में 5-5, दौसा-धौलपुर-उदयपुर में 4-4, हनुमानगढ़ में दो, नए मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

Tags

Next Story