राजस्थान विधानसभा में आज से विधायकों, पूर्व विधायकों और उनके परिजनों के लिए चलेगा टीकारकण अभियान

राजस्थान विधानसभा में आज से विधायकों, पूर्व विधायकों और उनके परिजनों के लिए चलेगा टीकारकण अभियान
X
यह पहली बार है कि राज्य विधानसभा में विधायकों, पूर्व विधायकों और उनके परिवार के सदस्यों को टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण का यह कदम दूसरों को प्रेरित करेगा और लोगों के बीच एक संदेश भेजेगा। यह किसी तरह की आंशका पर भी विराम लगायेगा।

जयपुर। राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Vidhansabha) में आज से विधायकों, पूर्व विधायकों और उनके परिजनों के लिए कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccine) अभियान शुरू होगा। संभवतया: यह पहली अभिनव पहल है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) को कोविड-19 टीके की पहली खुराक शुक्रवार को लगवाई थी। अब वर्तमान विधायकों और लगभग 1022 पूर्व विधायकों और उनके परिजनों को टीका लगाया जाएगा। इस दौरान 45 वर्ष से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी से पीडित एवं 60 से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग विधायको-पूर्व विधायकों को टीका लगाया जायेगा।

टीकाकरण के किए गए सभी प्रबंध

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने बताया कि 'यह पहली बार है कि राज्य विधानसभा में विधायकों, पूर्व विधायकों और उनके परिवार के सदस्यों को टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण का यह कदम दूसरों को प्रेरित करेगा और लोगों के बीच एक संदेश भेजेगा। यह किसी तरह की आंशका पर भी विराम लगायेगा। राजस्थान विधानसभा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण के सभी प्रबंधन कर लिये गये है। टीकाकरण सोमवार से चरणबद्ध तरीके शुरू हो रहे अभियान में वर्तमान विधायकों को बुलाया गया है।

उदयपुर में कोरोना विस्फोट

इस बीच, राज्य में बढते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए उदयपुर के प्रसिद्ध एकलिंग जी मंदिर ट्रस्ट ने 11 और 12 मार्च को मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया है। हाल ही में उदयपुर के एक विद्यालय में 25 छात्र और तीन अध्यापक कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे। उसके बाद शनिवार को भीलवाडा के गर्ल्स होस्टल में 14 छात्राएं भी वायरस से संक्रमित पायी गई थी। केरल और महाराष्ट्र से राजस्थान आने वाले लोगों की तरह अब पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश और गुजरात से राज्य में आने वालों के लिये भी 72 घंटे पूर्व कोरोना वायरस के आरटीपीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा।

Tags

Next Story