लोगों की सावधानी से ही रुकेगा कोरोना वायरस का प्रकोप : रघु शर्मा

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस का प्रकोप बहुत तेजी बढ़ रहा है। यहां कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि हो रही है। इसी पर चिंता व्यक्त करते हुए राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि सरकार कोरोना की रोकथाम और इसके संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है लेकिन आमजन की सावधानी से ही कोरोना के कुचक्र को बढ़ने से रोका जा सकता है। शर्मा ने कहा कि कोरोना का अभी कोई दवा या टीका ईजाद नहीं हो पाया है और ना ही कोरोना वायरस अभी समाप्त हुआ है।
संक्रमण के मामलों में दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत
दुनिया भर में संक्रमण के मामले में भारत अब दूसरे नंबर पर आ चुका है। उन्होंने कहा कि देश भर में 90 हजार लोग एक दिन में संक्रमित हो रहे हैं। अब तक देश में करीब 41 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। राज्य पर भी इसका असर पड़ रहा है। कुछ दिनों पहले तक प्रदेश में लगभग 1100 मरीज प्रतिदिन आ रहे थे, यह नंबर अब 1500 से ज्यादा तक पहुंच गया है। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि यह जानते हुए भी कुछ लोग नियमों का पालन नहीं कर लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना में केवल बचाव और सावधानी ही उपचार है। शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के बेहतर प्रबंधन के चलते इस दौरान होने वाली मृत्युदर में लगातार गिरावट आ रही है। वर्तमान में कोरोना से होने वाली मृत्युदर 1.25 फीसद है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में संसाधनों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 130 कोविड समर्पित अस्पताल संचालित किए जा रहे हैं। इसके अलावा 292 कोविड केयर सेंटर भी विकसित किए जा चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS