राजस्थान में कोरोना का आतंक, रिकॉर्ड 611 नए मामले सामने आए, कुल मामले 35 हजार के पार

राजस्थान में कोरोना का आतंक, रिकॉर्ड 611 नए मामले सामने आए, कुल मामले 35 हजार के पार
X
राजस्थान में घातक कोरोना वायरस का आतंक जारी है। यहां प्रदेश में रविवार सुबह तक रिकॉर्ड 611 मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 35,909 है।

जयपुर। राजस्थान में घातक कोरोना वायरस का आतंक जारी है। यहां प्रदेश में रविवार सुबह तक रिकॉर्ड 611 मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 35,909 है। राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,935 है और अब तक 621 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई हैं। राज्य में कोरोना को लेकर स्थिति भयावह रूप लेती जा रही है। बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल से कोरोना की स्थिति को लेकर विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की है।

जोधपुर की स्थिति सबसे खराब

जोधपुर 76, अलवर 150, कोटा 68, चूरू 28, नागौर 4, सीकर 20, जैसलमेर 1, प्रतापगढ़ 1, दौसा 3, झुंझुनू 14, बरन 11, बूंदी 20, अजमेर 36, झालावाड़ 4, जालोर 11, जयपुर 37, उदयपुर 23, बाड़मेर 28, हनुमानगढ़ 3, भरतपुर 25, गंगानगर 2, अन्य 1 शामिल हैं। राजस्थान में शनिवार रात 8:30 बजे तक 1,120 नए कोरोना वायरस मामले और 11 मौतें दर्ज की गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल मामलों की संख्या 35,298 हो गई है, जिसमें 9,379 सक्रिय मामले और 613 मौतें शामिल हैं।

राजस्थान में शुक्रवार को रात 8.30 बजे तक कोरोना के 958 नए पॉजिटिव केस सामने आए और आठ मौतें हुईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 34,178 है, जिसमें 9,029 सक्रिय मामले और 602 मौतें शामिल हैं। सुबह 375 नए कोरोना पॉजिटिव केस और 4 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 33,595 है, जिसमें 9,125 सक्रिय मामले और 598 मौतें शामिल हैं। राजस्थान में गुरुवार को 886 कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही 11 लोगों की मौत हुई। प्रदेश में अब तक 33,220 कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही 594 लोगों की मौत हुई। 8811 एक्टिव केस हैं।

Tags

Next Story