राजस्थान में कोरोना का आतंक, 26 हजार से ज्यादा मामले, 534 लोगों की गई जान

राजस्थान में कोरोना का आतंक, 26 हजार से ज्यादा मामले, 534 लोगों की गई जान
X
राजस्थान में कोरोना का आतंक बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 26,580 हो गए हैं जबकि 534 लोगों की जान चली गई है। प्रदेश में आज सुबह तक कोरोना के 143 नए मामले सामने आए जिनमें 4 लोगों की मौत भी हुई है। यहां रोजाना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ रही है।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना का आतंक बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 26,580 हो गए हैं जबकि 534 लोगों की जान चली गई है। प्रदेश में आज सुबह तक कोरोना के 143 नए मामले सामने आए जिनमें 4 लोगों की मौत भी हुई है। यहां रोजाना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ रही है।

राज्य विभाग के अनुसार प्रदेश में बुधवार को रात 8.30 बजे तक कोरोना के 866 नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में कुल मामलों की संख्या 26,437 तक पहुंच गई, जिनमें 19,502 रिकवर मामले, 6405 सक्रिय मामले और 530 मौतें शामिल हैं। राजस्थान में बुधवार को 235 कोरोना मामले सामने आए थे। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 3 मौतें, 30 रिकवरी और 30 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 25,806 हो गई है जिसमें 527 मौतें, और 6,080 सक्रिय मामले शामिल हैं।

राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 635 नए मामले सामने आए, छह मौतें हुईं, 539 रिकवर हुए और 488 डिस्चार्ज किए गए। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 25571 हो गई, जिनमें 524 मौतें, 19169 रिकवर और 18687 डिस्चार्ज शामिल हैं। वहीं, राजस्थान में सोमवार रात 8:30 बजे तक कोरोना के 544 नए मामले सामने आए और आ मौतें हुईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 24,936 है, जिसमें 5,788 सक्रिय मामले और 518 मौतें शामिल हैं।

Tags

Next Story