प्रदेश में कोरोना वायरस के 18,298 नये संक्रमित मरीज मिले, 159 और कोरोना संक्रमितों की मौत

देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus Records) के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहा है। इनमें (Delhi) दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र और राजस्थान भी शामिल है। यहां प्रति दिन कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इतना ही नहीं सरकार के तमाम प्रबंधों के बावजूद राज्य में कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है। हर दिन नये मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में रविवार को (Coronavirus Cases) कोरोना वायरस संक्रमण के 18,298 नए मामले आए। जबकि 159 रोगियों की मौत की जानकारी मिली। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या अब 1,89,178 हो गई है। मौतों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 4,558 लोगों की जान जा चुकी है।
चिकित्सा विभाग के आंकड़ों की मानें तो यहां पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 18,298 मामले सामने आए हैं। जबकि जयपुर में 4456, जोधपुर में 2212 व उदयपुर में 1212 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं नये संक्रमितों में सुजानगढ़ (चुरू) से कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक मनोज मेघवाल भी शामिल हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में राज्य में 11,262 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। इनमें कुछ मरीज होम आइसोलेशन तो कुछ अस्पतालों में रहे। इन्हें इलाज के बाद अस्पताल में डिस्चार्ज कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS