मामूली बात पर विवाद इतना बड़ा कि दंपत्ति ने जहर खाकर की आत्महत्या

मामूली बात पर विवाद इतना बड़ा कि दंपत्ति ने जहर खाकर की आत्महत्या
X
एक दंपति ने जहर खाकर आत्महत्या की है। भरतपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दंपति की जहर खाकर कथित आत्महत्या करने बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

जयपुर। राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बाद इलाके में खौफ का माहौल पैदा हो गया है। यहां एक दंपति ने जहर खाकर आत्महत्या (Suicide) की है। भरतपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दंपति की जहर खाकर कथित आत्महत्या (alleged suicide by poison) करने बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने बताया कि दीपक बंसल (34) और उसकी पत्नी नीशू (30) का मंगलवार रात को किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। गुस्से में दोनों ने सल्फास की गोलियां खा लीं।

जहर खाकर साले को फोन कर बताया

उन्होंने बताया कि जहर का सेवन करने के तुरंत बाद दीपक ने अपने साले को फोन पर इसकी जानकारी दी। उसके बाद उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दंपत्ति नादिया मोहल्ला के निवासी थे। उनकी सात साल की एक बच्ची है जो घटना के समय अपनी नानी के घर गई हुई थी।

उधर, बेरोजगारी से परेशान युवक ने पत्नी और बेटियों के बाद खुद की ली जान

बेरोजगारी और बीमार पत्नी की तिमारदारी से उकताए युवक ने बुधवार दोपहर खरवा कस्बे में धारदार चाकू से पत्नी, बेटियों के बाद अपना रेत लिया। छह वर्षीय मासूम की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि जख्मी महिला व एक बच्ची का अमृतकौर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रैफर कर दिया। यहां अजमेर में दस वर्षीय मासूम ने भी दम तोड़ दिया। आरोपी युवक का ब्यावर में इलाज चल रहा है। ब्यावर सदर थाना पुलिस प्रकरण की अनुसंधान में जुटी है।

Tags

Next Story