राजस्थान में साइबर ठगी का बड़ा मामला- फेसबुक पर महिला को फंसाया और ऐंठ लिए ढाई करोड़ रुपये

जयपुर। राजस्थान में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां जयपुर साइबर क्राइम ब्रांच ने ढाई करोड़ की ठगी मामले का खुलासा करते हुए शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठग नीरज सूरी ने फेसबुक (Facebook) पर एक महिला से दोस्ती कर उसे 3.9 मिलियन डॉलर (2.5 करोड़) की संपत्ति का वारिस बनाने के नाम पर ठगी की थी। पुलिस ने आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मामला सवाई माधोपुर से जुड़ा है। वर्ष 2017 में सवाई माधोपुर निवासी गुंजन शर्मा ने कोतवाली पुलिस थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके बाद पुलिस महानिदेशक के आदेश पर जयपुर साइबर क्राइम पुलिस (Jaipur Cyber Crime Police) लंबी जांच-पड़ताल के बाद मामले की तह तक पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
फेसबुक पर दोस्ती कर फंसाया जाल में
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने पीड़िता से फेसबुक पर रेबेका क्रिस्टीन (Rebecca Christine) नाम से दोस्ती कर बातचीत शुरू की थी। बातचीत में उसने खुद को कैंसर से पीड़ित होना और पति की मृत्यु हो जाना बताया। आरोपी ने महिला को बताया कि उसके परिवार में कोई नहीं है और उसके पास ढाई करोड़ की संपत्ति है। उसे वह महिला के नाम करवाना चाहती है। आरोपी ने चिकनी चुपड़ी बातें कर महिला को पूरी तरह से अपने जाल में फंसा लिया।
आरोपी ने महिला को कहा कि उसका वकील बारमेक्स और भारतीय प्रतिनिधि बैन जॉनसन आगे की प्रक्रिया के लिये उससे संपर्क करेंगे। उसके बाद पीड़िता के पास फोरेन एक्सचेंज डिपार्टमेंट की तरफ से ईमेल आया। बैन जॉनसन नाम के प्रतिनिधि ने संपर्क करके महिला को बताया कि इंटरनेशनल मॉनिटरिंग फंड पर लगने वाले चार्जेज, प्रोसेसिंग फीस और वकील के खर्चे समेत अन्य कई तरह की औपचारिकताओं में पैसा लगेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS