स्कूल के टायलेट में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, वारदात के बार फरार हुए आरोपी, जानिए क्या है मामला

राजस्थान (Rajasthan) के सीमावर्ती जिले बाड़मेर (Barmer) से बलात्कार (Rape) की एक जघन्य वारदात सामने आ रही है। घर से गोबर लेने गई 16 साल की एक नाबालिग (Minor) दलित युवती (Dalit girl) से गांव के ही एक युवक ने स्कूल के बाथरूम में रेप किया। घटना सामने आने के बाद लड़की की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट (POSCO Act) में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने पीड़ित लड़की का मेडिकल करा मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी अभी तक पुलिस के शिकंजे में नहीं आया है।
Barmer, Rajasthan | On Sept 26, a complaint was registered by a man stating that his 16-year-old minor daughter was raped by accused Gopal Singh inside her school's bathroom. Case registered, medical examination done. Accused is currently absconding: Ramesh Dhaka, Gudamalani PS pic.twitter.com/apxzASlXdA
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 28, 2022
क्या है पूरा मामला
मामला बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी (Gudamalani) थाना क्षेत्र के एक गांव का है। घटना 24 सितंबर यानी शनिवार की है। दोपहर के समय 16 वर्षीय नाबालिग बच्ची गाय का गोबर लेने के लिए घर से निकली थी। घर से करीब 400 मीटर की दूरी पर गांव के सरकारी स्कूल की दीवार पर गांव का गोपाल सिंह पुत्र मदन सिंह बैठा था। तब तक स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी। आरोप है कि उसने नाबालिग बच्ची से स्कूल के बाथरूम के सामने गोबर पड़ा होने की बात कही। आरोपी की बातों में आकर पीड़िता स्कूल के अंदर घुस जाती है। तभी आरोपी पीड़िता को जबरन में मुंह पर हाथ रख कर स्कूल के बाथरूम में खींच लेता है, जहां उसके साथ रेप करता है। पीड़िता के चिल्लाने पर गांव की महिलाओं को वहां आता देख आरोपी भाग जाता है। पीड़िता घर आकर अपनी मां को सारी बातें बताती है। पीड़िता की मां का आरोप है कि बच्ची के पिता उस समय पर घर नहीं थे, इसलिए दोनों मां-बेटी को डरा धमकाकर रखा जाता है और पुलिस तक पहुंचने नहीं दिया गया। घटना के दो दिन बाद यानी सोमवार को पीड़िता की मां पुलिस थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराती है। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट में मुकदमा लिखा जाता है। गुड़ामालानी थानाधिकारी रमेश ढाका के अनुसार, पीड़िता की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। नाबालिग का मेडिकल करवा दिया गया है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, जल्द की गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS