राजस्थान में सियासी घटनाक्रम तेज, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत 15 विधायक सोनिया से बात करने दिल्ली पहुंचे

राजस्थान में सियासी घटनाक्रम तेज, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत 15 विधायक सोनिया से बात करने दिल्ली पहुंचे
X
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत 12 कांग्रेसी और तीन निर्दलीय विधायकों ने दिल्ली का रुख किया। इस मामले से जयपुर से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर तूल पकड़ रहा है।

जयपुर। राजस्थान की राजनीति में घटनाक्रम तेज हो गया है। उसकी वजह यह है कि विधायकों की खराद फरोख्त के मामले ने जबसे तूल पकड़ा है तब से यहां प्रदेश सरकार में खलबली मची हुई है। रविवार को मामला तब और सुर्खियों में आया जब राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत 12 कांग्रेसी और तीन निर्दलीय विधायकों ने दिल्ली का रुख किया। इस मामले से जयपुर से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर तूल पकड़ रहा है। सूत्रों की मानें तो सचिन पायलट और बाकी विधायक दिल्ली में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक कर अपनी बात रख सकते हैं। इस बैठक के लिए उनसे समय मांगा गया है।

माना जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के पार्टी से नाराज होने की वजह विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) द्वारा भेजा गया नोटिस बताया जा रहा है। इस मामले में एसओजी उनसे पूछताछ करेगी। हालांकि एसओजी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत अन्य मंत्रियों को भी इस संबंध में नोटिस भेजा है। बता दें कि विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में एसओजी ने शनिवार को दो विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद पार्टी के सभी विधायकों के साथ फोन पर संबंध बनाए हुए हैं। वहीं, प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद भी सतर्क नजर आ रहे हैं। ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि इस सभी विधायकों को जयपुर वापिस बुलाया जा सकता है।

Tags

Next Story