राजस्थान में अब कैंसर की आसानी से होगी पहचान, स्वास्थ्य मंत्री ने शुरू की सचल वैन सेवा, जानें कैसे करेगी काम

राजस्थान में अब कैंसर की आसानी से होगी पहचान, स्वास्थ्य मंत्री ने शुरू की सचल वैन सेवा, जानें कैसे करेगी काम
X
राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कैंसर की जल्द पहचान के लिये सचल वैन सेवा की शुरुआत की।

जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Rajasthan Health Minister Dr Raghu Sharma) ने कैंसर (Cancer) की जल्द पहचान (preventive oncology) के लिये सचल वैन सेवा (Van Service) की शुरुआत की। राजकीय कैंसर संस्थान (state cancer institute) को उपलब्ध करवाई गई इस वैन द्वारा कैंसर से संबंधित महत्वपूर्ण जांचें मौके पर ही की जा सकेंगी।

1.25 करोड़ की लागत से तैयार की गई वैन सेवा

लगभग 1.25 करोड़ रुपये लागत की यह वैन राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण लिमिटेड के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) कोष से प्राप्त हुई है। डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि कैंसर की जल्द पहचान नहीं होना भी कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या की वजह है। उन्होंने कहा लक्षणों को जल्द पहचानने में यह वैन खासी कारगर होगी। उन्होंने कहा कि यह वैन प्रदेश के सुदूर गांवों में जाकर मरीजों की जांच करेगी और रिपोर्ट भी उसी समय उपलब्ध कराएगी।

कैंसर के बढ़ते मामलों के देख शुरू की सेवा

शर्मा ने कहा कि देश में महिलाओं में स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर और पुरुषों में सिर एवं फेफड़ों के कैंसर आम हैं। उन्होंने कहा कि जल्द पहचान से 90 प्रतिशत से अधिक कैंसर रोगियों का पूर्ण उपचार संभव है। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि इस वैन में मेमोग्राफी मशीन, डिजिटल एक्स-रे, कोलपोस्कॉपी, पैप स्मियर तथा सिर और गर्दन के परीक्षण के लिए वीडियो एन्डोस्कॉपी की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान में अब तक कोई 'प्रिवेंटिव ऑनकोलॉजी यूनिट' नहीं थी। इस वैन से टेली कंसल्टेंसी सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही जनता के स्वास्थ्य पर शोध के लिए आंकड़ा भी उपलब्ध हो सकेगा।

Tags

Next Story