राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री बोले- 'हम दो हमारे दो' के दिन लद गए, अब तो 'बच्चे एक ही अच्छे'

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री बोले- हम दो हमारे दो के दिन लद गए, अब तो बच्चे एक ही अच्छे
X
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि हम दो-हमारे दो के दिन लद गए, बच्चे एक ही अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए भारत सरकार क़ानून बनाए हम साथ हैं।

जयपुर। उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) के जनसंख्या नियंत्रण (Population Control) नीति को लेकर इस समय देश भर में बवाल मचा हुआ है। एक तरफ जहां कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी हैं जो इस पर खुलकर अपना विरोध जता रहे हैं। हालांकि ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस के कुछ मंत्री भी इस मामले में समर्थन करते दिख रहे हैं। हाल ही में राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा (Rajathan Health Minister) ने कहा कि हम दो-हमारे दो के दिन लद गए, बच्चे एक ही अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए भारत सरकार (Indian Government) क़ानून बनाए हम साथ हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश में हम दो-हमारे दो का मसौदा तैयार हो गया। इसके तैयार होते ही जनसंख्या नियंत्रण के केंद्रीय कानून की नई बहस छिड़ गई है।

संसद में होगी चर्चा

दरअसल, मॉनसून सत्र (Monsoon Session) में बीजेपी सांसद के राकेश सिन्हा के जंनसख्या नियंत्रण के प्राइवट बिल पर चर्चा होगी, जबकि गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला (Ravi Kishan Shukla) भी जनसंख्या नियंत्रण पर निजी बिल पेश करेंगे। संसद में बहस से पहले बाहर ही ठन गई। मनभेद की बड़ी आवाज एनडीए के अंदर से आई है। एनडीए (NDA) के घटक दल जनता दल युनाइटेड ने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर तंज कसा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि कानून बनाने से कुछ नहीं होगा, महिलाओं को जागरुक करने की जरूरत है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में हम दो-हमारे दो का मसौदा तैयार हो गया। इसके तैयार होते ही जनसंख्या नियंत्रण के केंद्रीय कानून की नई बहस छिड़ गई है।

Tags

Next Story