पहले अपने चार बच्चों की गला दबा कर की निर्मम हत्या और फिर खुद भी फांसी के फंदे पर लटक गया पिता

पहले अपने चार बच्चों की गला दबा कर की निर्मम हत्या और फिर खुद भी फांसी के फंदे पर लटक गया पिता
X
घटना की रात चारों बच्चे चैन की नींद सो रहे थे। पिता ने चारों की चैन की नींद को मौत की नींद में बदल दिया। चारों की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी फंदे से लटककर जान दे दी।

जयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने (Father KIlled 4 Children) चार बच्चों की गला दबाकर हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। थानाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि डूंगलापानी गांव में बाबू ने कथित तौर पर अपने चार बच्चों राकेश, भागिया, विक्रम और गणेश की गला दबाकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि चारों बच्चों की उम्र दो साल से आठ साल के बीच है और बच्चों के गले में रस्सी के निशान पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बाबू को शराब की लत थी और संभवतया उसने (Drunked Man) नशे की हालत में घटना को अंजाम दिया है। कुमार के अनुसार उसका अपनी पत्नी के साथ 8-10 दिन पहले विवाद हो गया था जिसके बाद वह पीहर चली गई थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

चैन की नींद सो रहे थे बच्चे

घटना की रात चारों बच्चे चैन की नींद सो रहे थे। पिता ने चारों की चैन की नींद को मौत की नींद में बदल दिया। चारों की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी फंदे से लटककर जान दे दी। आसपास के रहने वाले लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि बाबू कलारा शराब पीने का आदी था और शराब पीने के बाद पत्नी और बच्चों से मारपीट करता था। काम पर नहीं जाने के कारण कई बार घर में खाना तक नहीं बन पाता था। इसी बात को लेकर पत्नी अनिता से बाबू का विवाद होता था। दस दिन पहले मजदूरी की तलाश में अनिता गुजरात चली गई थी। पत्नी के जाने के बाद पिता ने देर रात इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि अनिता के पिता की मौत हो गई थी और उसकी मां भी उसके साथ ही रहती थी।

Tags

Next Story