राजस्थान के कई इलाकों में भूकंप के झटके, बाड़मेर और सांचोर सहित इन इलाकों में हिली धरती

राजस्थान के कई इलाकों में भूकंप के झटके, बाड़मेर और सांचोर सहित इन इलाकों में हिली धरती
X
सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 4.0 थी। अधिकारियों के अनुसार भूकंप से किसी तरह के नुकसान का समाचार अभी नहीं मिला है।

जयपुर। राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर (Barmer) और सांचोर (Sanchor) सहित कई इलाकों में बृहस्पतिवार सुबह भूकंप (Earthquake) के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम केंद्र (Weather Station) के अनुसार भूकंप का केंद्र बालोतरा (Balotra) के आसपास था। सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 4.0 थी। अधिकारियों के अनुसार भूकंप से किसी तरह के नुकसान का समाचार अभी नहीं मिला है।

इस महीने में दूसरी बार आया भूकंप

बता दें कि राजस्थान में इस महीने दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसस पहले 5 अगस्त को सीकर जिले में कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक उस भूकंप का रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 रही। भूकंप के झटकों से घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए थे। भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 5 किलोमीटर नीचे बताया गया था।

Tags

Next Story