Rajasthan: पेपर लीक मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, एक साथ कई जगह छापेमारी

Rajasthan: पेपर लीक मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, एक साथ कई जगह छापेमारी
X
Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) में पेपर लीक (Paper Leak Case) के मामले में ईडी जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बाड़मेर, उदयपुर सहित कई जिलों में छापेमारी की है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा (Kirodi Lal Meena) की शिकायत पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था।

राजस्थान (Rajasthan) में पेपर लीक (Paper Leak Case) के मामले में ईडी (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। REET और सेकेंड ग्रेड की भर्ती परीक्षा से जुड़े मामले में ईडी ने राजस्थान के जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बाड़मेर, उदयपुर सहित कई जिलों में छापेमारी की है। आरपीएससी (RPSC) के सदस्य रहे बाबूलाल कटारा के डूंगरपुर निवास पर भी ईडी छापेमारी के लिए पहुंची है। साथ ही, बाड़मेर में ठेकेदार भजनलाल बिश्नोई के महावीर नगर आवास पर भी छापा पड़ा है। दोनों जगह ईडी के साथ सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की टीमें भी तैनात हैं।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा (Kirodi Lal Meena) की शिकायत पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था। इसके बाद ईडी ने इस मामले में मास्टरमाइंड शेरसिंह मीणा व भूपेंद्र सारण, राजीव उपाध्याय, रामगोपाल मीणा, सुरेश विश्नोई, घिमनाराम खिलेड़ी, अनिता मीणा, बाबूलाल के बेटे दीपेश कटारा, गोपालसिंह, गौतम कटारा और विजय डामोर से भी पूछताछ की थी। इन सभी के बयानों के आधार पर पेपर लीक के मामले में मनी लांन्ड्रिंग की बात सामने आई है।

सचिन पायलट ने भी उठाए थे सवाल

6 मई को राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर में कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने पेपर लीक का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में बच्चे सालभर मेहनत करते हैं और यह पेपर लीक हो जाते हैं। फिर सरकार के द्वारा इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाता है। पायलट ने कहा था कि पेपर लीक के बाद भी उस पर कार्रवाई करने में काफी समय बर्बाद हो जाता है और जल्दी न्याय भी नहीं मिल पाता है।

Also Read: Rajasthan: भीलवाड़ा में बेटी ने किया प्रेम विवाह, पिता ने छपवाया शोक संदेश

इन बड़ी परीक्षाओं को करना पड़ा रद्द

राजस्थान में कांग्रेस सरकार (Congress) के कार्यकाल के दौरान कई भर्ती परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा है। इनमें लाइब्रेरियन भर्ती 2018, जेईएन सिविल डिग्री 2018, आरईईटी लेवल-2 2021, कांस्टेबल भर्ती, कांस्टेबल भर्ती 2022, हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती, चिकित्सा अधिकारी 2021, एसआई भर्ती 2022, सीएचओ भर्ती 2022, वनरक्षक भर्ती 2020, बिजली विभाग तकनीकी हेल्पर भर्ती 2022, द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 शामिल हैं।

Tags

Next Story