क्रूरता की सारी हदें पार : पानी चोरी का आरोप लगाकर किसान को दी ऐसी मौत, सुनकर उड़ जाएंगे होश

क्रूरता की सारी हदें पार : पानी चोरी का आरोप लगाकर किसान को दी ऐसी मौत, सुनकर उड़ जाएंगे होश
X
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में क्रूरता की सारी हदें पार कर देने वाला ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। जिले में एक किसान की बेरहमी से लोगों ने हत्या कर दी। सिंचाई पानी की चोरी का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने एक किसान की जीप से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी।

हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में क्रूरता की सारी हदें पार कर देने वाला ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। जिले में एक किसान की बेरहमी से लोगों ने हत्या कर दी। सिंचाई पानी की चोरी का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने एक किसान की जीप से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी। आरोपियों ने बेरहमी से किसान को जीप से काफी दूर तक घसीटा। किसान की चीख चिल्लाहट सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

मौके से फरार हुए आरोपी

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि किसान बंसी रात को अपने खेत में पानी लगा रहा था। तभी जीप में सवार होकर कुछ लोग आए और बंसी पर डोबी माईनर नहर से पानी चोरी का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोपियों ने बंसी की लाठी-डंडों से पिटाई की और फिर उस पर जीप चढ़ा दी। आरोपी यहीं नहीं रुके और वे घायल बंसी को करीब 70 फिट तक जीप से घसीटते रहे। उसके बाद उसकी चीखें सुनकर आसपास के किसान भागकर आये तो आरोपी मौके से फरार हो गए।

अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

इसके बाद गंभीर रूप से घायल बंसी को आसपास के लोग तुरंत भादरा चिकित्सालय लेकर गए। वहां चिकित्सकों ने बंशी की गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसको हिसार रैफर कर दिया। लेकिन बंशी ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस संबंध में भिरानी थाने में सुरेंद्र, नरेंद्र और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

Tags

Next Story