अजमेर के उर्स में हंगामा, खादिम और जायरीन के बीच जमकर हुई मारपीट, देखें वीडियो

राजस्थान के अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह (Ajmer Dargah) में 811वें उर्स के दौरान बीती रात जमकर मारपीट और मारपीट हुई। ये भिड़ंत खादिम और जायरीन के बीच हुई। इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Video Viral) हो रहा है। बताया जा रहा है कि जायरीन ने विवादित नारे लगाए, जिससे यह देखकर कुछ खादिम को गुस्सा आ गया। और देखेत ही देखते मारपीट शुरू हो गई।
आरोप है कि अजमेर दरगाह में जायरीनों द्वारा विवादित नारे लगाए गए थे। जायरीन के विवादित नारे सुनकर कुछ खादिम भड़क गए। इसके बाद इसके बाद दरगाह परिसर में जन्नती दरवाजा के पास नारेबाजी कर रहे लोगों की खादिमों ने पिटाई कर दी। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दरगाह थाना प्रभारी अमर सिंह भाटी (Dargah station in-charge Amar Singh Bhati) ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।
दूर से सफर करके ख्वाजा के अकीदत मंद बारगाहे गरीब नवाज़ पहुचें है और उनके साथ ये सुलूक?
— Muhammad Ajaz (@Muhammad8390917) January 29, 2023
आपकी पुलिस भी खामोश खड़ी नजर आ रही है।इसमें शामिल सभी खादिमो पर ipc324 के तहत मामला दर्ज किया जाए और,इन तमाशबीन पुलिस वालों को terminate किया जाए@AjmerpoliceR @IgpAjmer @RajPoliceHelp @RajCMO pic.twitter.com/Z2xVhvSjIR
बताया जा रहा है कि झड़प में बरेलवी संप्रदाय के सदस्य और दरगाह के खादिम शामिल थे। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। खादिम की संस्था अंजुमन के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने विवादित नारेबाजी पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS