राजस्थान में बड़ा हादसा : भारी बारिश से घर की दीवार ढही, एक ही परिवार के सात लोगों की दर्दनाक मौत

राजस्थान में बड़ा हादसा : भारी बारिश से घर की दीवार ढही, एक ही परिवार के सात लोगों की दर्दनाक मौत
X
दी जिले में तो मूसलाधार बारिश के कारण पूरा परिवार ही खत्म हो गया। यहां से एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना नवघाट क्षेत्र में मंगलवार व बुधवार की दरम्यानी रात को हुई है।

कोटा। राजस्थान में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश ने अब विकराल रूप धारण कर लिया है। यहां आफत बनकर बरसी बारिश के कारण कई हादसों की खबर सामने आई है। वहीं बूंदी (Bundi) जिले में तो मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) के कारण पूरा परिवार ही खत्म हो गया। यहां भारी बारिश से एक घर की दीवार ढहने (Wall Collapse) से एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना नवघाट क्षेत्र में मंगलवार व बुधवार की दरम्यानी रात को हुई है। पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने कहा कि घर की एक पुरानी दीवार गिर गई। इस घर में दो भाई महेंद्र केवट और महावीर केवट अपने परिवार के साथ रहते थे। उनके मुताबिक, दीवार गिरने से घर की छत ढह गई, जिसकी चपेट में परिवार के सभी सदस्य आ गए और वह सभी इस हादसे का शिकार हो गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में लोग दहशत में आए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मलबे में फंसे परिवार के सभी सात सदस्यों के शवों को निकाल लिया गया है।

कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों से लगातार हो बारिश से बूंदी जिले में हालात खराब होते जा रहे है। चंबल नदी के किनारे केशवरायपाटन कस्बे में टीले के नीचे बसे दो परिवार के मकानों पर ऊपर से मिट्टी व जर्जर दीवार गिरने से हादसा हो गया। हादसे में सात लोग मलबे में दब गए। हादसा देर रात हुआ है। परिवार के लोग घर में सो रहे थे। सूचना पर पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान (Rescue Operation) शुरू किया। मलबे में छह लोगों के शव बाहर निकाल लिया गया है। जबकि अभी एक जना मलबे में दबा है। कस्बे में हो रही तेज बारिश के चलते रेस्क्यू अभियान में परेशानी हो रही है।

Tags

Next Story