बीकानेर की नोखा उपजेल से फरार हुए पांच विचाराधीन कैदी, जेल कर्मचारियों की ढिलाई के कारण भाग निकले

बीकानेर। बीकानेर (Bikaner) की नोखा उपजेल से पांच विचाराधीन कैदी बुधवार को तड़के फरार हो गये। पुलिस महानिदेशक (जेल) राजीव दासोत ने बताया कि ये कैदी बैरक की दीवार में खिड़की के पास बनाए गए छेद से निकलकर भाग गए। इस घटना के बाद दासोत जयपुर से नोखा पहुंचे हैं। फरार कैदियों की तलाश में बीकानेर जिले समेत आसपास के इलाकों में कड़ी नाकाबंदी करवाई गई है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
एक अन्य अधिकारी के अनुसार, उपजेल से फरार होने वालों में सलीम, अनिल, मनदीप सिंह, सुरेश कुमार व रतीराम हैं। ये सब शस्त्र अधिनियम, स्वापक ओषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 सहित अन्य मामलों में विचाराधीन कैदी थे। दासोत ने कहा कि प्रथम दृष्टया ये कैदी जेल कर्मचारियों की ढिलाई के कारण फरार हुए हैं। उन्होंने कहा कि जांच में अगर कोई कर्मचारी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इसी महीने फलौदी (जोधपुर) उपजेल से 16 कैदी फरार हो गए थे।
जानकारी के अनुसार, जेल में बंद कैदी बैरक की खिड़की तोड़कर बाहर निकले। बाद में कंबल से बनाई गई रस्सी के सहारे जेल की दोनों दीवारें पार कर फरार हो गए। इनमें 4 कैदी हनुमानगढ़ के और एक हरियाणा का है। जेल ब्रेक होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौका मुआयना करने के बाद पुलिस ने उनकी तलाश में कड़ी नाकाबंदी करवाई। आस पास के सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। पुलिस उपाधीक्षक नेम सिंह चौहान और निरीक्षक अरविंद सिंह के नेतृत्व में कैदियों की तलाश की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS