राजस्थान से आई राहत भरी खबर- लगभग नौ महीने में पहली बार कोरोना वायरस से नहीं हुई किसी की मौत

राजस्थान से आई राहत भरी खबर- लगभग नौ महीने में पहली बार कोरोना वायरस से नहीं हुई किसी की मौत
X
राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 471 नए मामले शुक्रवार को सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,12,091 हो गई। वहीं आधिकारिक रूप से राज्‍य में लगभग नौ महीने के बाद इस खतरनाक वायरस से राज्‍य में कोई मौत दर्ज नहीं की गयी है।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है। यहां लगभग नौ महीने में पहली बार शुक्रवार ऐसा दिन गया जिसमें इस घातक बीमारी से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। इस खबर के बाद राज्य सरकार ने कुछ राहत की सांस जरूर ली होगी। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 471 नए मामले शुक्रवार को सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,12,091 हो गई। वहीं आधिकारिक रूप से राज्‍य में लगभग नौ महीने के बाद इस खतरनाक वायरस से राज्‍य में कोई मौत दर्ज नहीं की गयी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकडों के अनुसार शुक्रवार को राज्य में संक्रमण से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

अब तक कुल 2727 लोगों की हो चुकी है मौत

राज्य में संक्रमण से अब तक कुल 2727 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्‍य में इस वायरस के संक्रमण से मौत का पहला मामला पिछले साल अप्रैल माह में दर्ज किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 2727 लोगों की मौत हुई है जिनमें जयपुर में 507, जोधपुर में 294, अजमेर में 220, कोटा में 167, बीकानेर में 166 भरतपुर में 120, उदयपुर में 112, पाली में 109 और सीकर में 98 संक्रमितों की मौत शामिल है।

537 व्यक्ति संक्रमण से ठीक हुए

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राज्य में 537 व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए जिससे राज्य में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 3,01,962 हो गई है। इसके साथ ही शुक्रवार को संक्रमण के 471 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,12,091 हो गयी जिनमें से 7,402 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 96, जोधपुर में 41, कोटा में 39, भीलवाडा में 32, नागौर में 28, उदयपुर-डूंगरपुर में 23-23, अजमेर में 20 नये संक्रमित शामिल हैं।

Tags

Next Story