राजस्थान में भाजपा के पोस्टर से पूर्व सीएम गायब, राजे बोलीं- मुझे दिलों पर राज करना है, पोस्टरों में नहीं रहना

जयपुर।राजस्थान में भाजपा के पोस्टर से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Former CM Vasundhra Raje) की तस्वीर गायब रहने के बाद प्रदेश भाजपा में हलचल तेज हो गई है। यहां राजनीतिक सरगर्मियां उस वक्त तेज हो गईं जब भाजपा के पोस्टरों से पूर्व सीएम को ही गायब कर दिया।हालांकि इस पर राजे ने स्वयं प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पोस्टर की राजनीति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह पोस्टर की राजनीति (politics in posters) में विश्वास नहीं करती हैं और वह लोगों के दिलों में रहना चाहती हैं, तस्वीरों में नहीं।
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अपने क्षेत्र झालावाड़ (Jhalawar) के दो दिनों के दौरे पर थीं और बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही थीं। बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने के बाद वसुंधरा ने कहा कि जब लोग तकलीफ में होते हैं तो उनकी मदद करनी चाहिए। उन्होंने ने कहा कि जब मैं राजनीति में आई तो राजमाता विजया राजे सिंधिया ने मुझे कहा कि हाथ की पांच उंगलियां कभी बराबर नहीं होती हैं, लेकिन आपकी जिम्मेदारी ये होती है कि आप लोगों को एक परिवार के रूप में बांधें और वे एक दूसरे से प्यार करें, इसके बावजूद कि उनके स्वभाव अलग अलग तरह के होते हैं।
अपना पुराना किस्सा सुनाया
राजस्थान बीजेपी में पोस्टर विवाद (Poster crisis in rajasthan) पर वसुंधरा ने पुराने किस्से को सुनाया। उन्होंने कहा कि जब वह पहली बार चुनाव जीतकर जयपुर पहुंचीं और सीएम बनीं तो पूरे शहर में उनके बड़े बड़े पोस्टर लगाए गए थे लेकिन उन्होंने तुरंत मांग की कि इन पोस्टरों को हटा दिया जाए। जब वह दूसरी बार सीएम बनीं तो भी ऐसा ही हुआ। वसुंधरा राजे ने कहा कि आप सभी अच्छी तरह जानते हैं कि उस समय भी मैंने कहा था कि इन पोस्टरों को तुरंत हटाया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS