अनियंत्रित होकर ढाबे में घुसी पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार, एक व्यक्ति घायल

रणथम्भौर घूमने आ रहे पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार बुधवार को हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार पूर्व कप्तान की कार सूरवाल कस्बे के पास फूल मोहम्मद चौराहे पर अनियंत्रित होकर रोड के नजदीक ढाबे में घुस गई। इस हादसे के बाद आस पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जैसे लोगों को इस हादसे की सूचना मिली वह वहां एकत्रित हो गए। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सूरवाल थाना पुलिस पहुंची। हादसे के बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन का परिवार अब रणथम्भौर के होटल अमन ए खास में पहुंच गया है।
Former Cricketer Mohammad Azharuddin's car met with an accident in Soorwal, Rajasthan earlier today.
— ANI (@ANI) December 30, 2020
He is unhurt, as per his personal assistant. pic.twitter.com/3hpKRNMMYm
हादसे में ढाबे पर काम कर रहा एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि हादसे में मोहम्मद अजहरुद्दीन और उनके किसी परिजन को चोट नहीं आई।
नए साल का जश्न मनाने के लिए आए हैं रणथम्भौर
जानकारी के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन सपरिवार नए साल का जश्न मनाने के लिए सवाई माधोपुर के रणथम्भौर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही यह हादसा घटित हो गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS